Gems & Jewellery Export: रत्न और आभूषणों का कुल निर्यात सितंबर, 2022 में सालाना आधार पर 27.17 फीसदी बढ़कर 30,195.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. जीजेईपीसी के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2021 के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात 23,743.46 करोड़ रुपये रहा था.


अप्रैल-सितंबर, 2022 की अवधि में कुल निर्यात 12.82 फीसदी बढ़ा
अप्रैल-सितंबर, 2022 की अवधि में रत्न और आभूषणों का कुल निर्यात 12.82 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,61,545.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,43,187.15 करोड़ रुपये था. इसके अलावा तराशे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का कुल निर्यात इस साल सितंबर में 21.99 फीसदी बढ़कर 17,107.64 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर, 2021 में यह 14,023.78 करोड़ रुपये था.


सादे सोने के आभूषणों का कुल निर्यात भी बढ़ा
आंकड़ों के अनुसार, सादे सोने के आभूषणों का कुल निर्यात सितंबर में 30.78 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,556.40 करोड़ रुपए का हो गया. एक साल पहले के इसी महीने में यह 1,954.78 करोड़ रुपये था. सभी प्रकार के जड़े हुए सोने के आभूषणों का कुल निर्यात भी सितंबर में 22.57 फीसदी बढ़कर 4,510.77 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल सितंबर में 3,680.08 करोड़ रुपये था.


सोने का आयात कम हुआ- अक्टूबर में देखी जा रही मांग
हालांकि देश में इस समय हालिया आंकड़ों के मुताबिक सोने का आयात कम हो रहा है. त्योहारी सीजन होने से और करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली जैसे त्योहार करीब आने से रत्नों और गहनों की मांग में भी इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि ये मांग अक्टूबर में ज्यादा देखी जाएगी और इसके अक्टूबर के आंकड़ों में ये प्रतिबिम्बित होगी. 


ये भी पढ़ें


INOX Leisure-PVR Merger: आईनॉक्स के साथ विलय को लेकर पीवीआर ने शेयरधारकों और लेनदारों की आज बैठक, निवेशकों की टिकी नजरें


Petrol Diesel Rate: आज कच्चे तेल के दाम फिसलने के बाद क्या आपको मिलेगा सस्ता तेल? जानें यहां