रिलायंस रीटेल की तीसरी बड़ी डील, अब जनरल अटलांटिक करेगी 3675 करोड़ रुपए का निवेश
जनरल अटलांटिक ने इससे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी.रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक ने 7500 करोड़ और केकेआर ने 5500 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
![रिलायंस रीटेल की तीसरी बड़ी डील, अब जनरल अटलांटिक करेगी 3675 करोड़ रुपए का निवेश General Atlantic to invest of Rs 3,675 crore values in Mukesh Ambanis RRVL रिलायंस रीटेल की तीसरी बड़ी डील, अब जनरल अटलांटिक करेगी 3675 करोड़ रुपए का निवेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/23144410/mukesh-Ambani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की रीटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटिड (RRVL) ने तीसरी बड़ी डील की है. प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इसके बाद कंपनी की रिलायंस रिटेल में 0.84% हिस्सेदारी होगी. इस डील के लिए रिलायंस रीटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है.
रिलायंस रिटेल जियो मार्ट के साथ अपने प्रोडक्ट्स ऑन लाइन बेच रही है. ई-कॉमर्स कंपनी जियो मार्ट ग्रोसरी की सप्लाई करती है. रिलायंस रिटेल की देशभर में 12 हजार फिजिकल आउटलेट्स बनाने की योजना है.
भारतीय रिटेल को बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं- मुकेश अंबानी
डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा है, ''हमें जनरल अटलांटिक के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने की बहुत खुशी है. हम व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को समान रूप से सशक्त बनाने और भारतीय रिटेल को बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं.''
RRVL में पहली दो डील पर नज़र
पहली डील- इस महीने की शुरुआत में टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का एलान किया था. कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी.
दूसरी डील- मेरिकी कंपनी केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 5550 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी. इसके बदले कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी मिली.
गौरतलब है कि जनरल अटलांटिक ने इससे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- मुंबई: मास्क नहीं लगाया तो नहीं मिलेगी सार्वजनिक वाहनों में एंट्री, गरबा और डांडिया पर भी रोक विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज आएगा CBI कोर्ट का फैसला, आडवाणी, जोशी समेत 32 आरोपीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)