Layoffs 2023: मंदी को देखते हुए दुनियाभर की बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoffs) का सिलसिला जारी है. अब इस लिस्ट में दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी जनरल मोटर्स (General Motors) का भी नाम शामिल हो गया है. कंपनी ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला कर लिया है. रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकी वह इस दौर में अपने खर्चों को कम करके ज्यादा से ज्यादा बचत कर सके. बता दें कि कंपनी ने मंगलवार को ही नौकरी से निकले गए सभी कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी थी. इस कदम के बाद कम से कम 500 लोगों (General Motors Layoffs 2023) ने अपनी नौकरी गंवा दी है.
कंपनी के खर्च को कम करने के लिए उठाया गया यह कदम
इस छंटनी के जरिए कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले दो साल में कम से कम 2 अरब डॉलर की बचत कर सकेगी. जनरल मोटर्स के कर्मचारियों के लिए यह छंटनी किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि कुछ दिन पहले ही कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मैरी बारा और सीएफओ पॉल जैकबसन ने अपने निवेशकों को बताया था कि कंपनी फिलहाल किसी तरह के छंटनी का प्लान नहीं बना रही है. मगर मंगलवार को जनरल मोटर्स के मुख्य जन अधिकार आर्डेन हॉफमैन द्वारा भेजे गए लेटर में यह कहा गया था कि कंपनी अगले दो साल में 2 अरब डॉलर की बचत के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में कॉरपोरेट खर्चों में कमी करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है.
फोर्ड ने भी किया है छंटनी ऐलान
जनरल मोटर्स से पहले बड़ी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) ने भी छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी ने बताया था कि वह अगले 3 सालों में कंपनी से जुड़े 3,800 लोगों की छंटनी करेगी. कंपनी ने ऐलान किया था कि ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. ऐसे में इस छंटनी में करीब 2,300, ब्रिटेन में 1,300 और बाकी यूरोप में करीब 200 लोगों की छंटनी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-