Government Employees PF News: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जनरल प्रोविडेंट फंड और अन्य प्रोविडेंट फंड के लिए ब्याज दरों (Interest Rates) का एलान कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Oct-Dec 2022) के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और मिलते जुलते प्रोविडेंट फंड के लिए ब्याज दरों को बिना किसी बदलाव के स्थिर रखा है.
जानें कितना मिलेगा जीपीएफ पर ब्याज
वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने इस बारे में सूचना जारी करते हुए कहा कि " ये सूचित किया जाता है कि वित्त वर्ष 2022-2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए लिए सब्सक्राइबर्स के लिए ब्याज दरों को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. जनरल प्रोविडेंट फंड और अन्य मिलते जुलते फंड के लिए 1 अक्टूबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक के लिए 7.1 फीसदी का ब्याज दर प्रभावी किया जा रहा है.
मिलते-जुलते प्रोविडेंट फंड कौन से हैं
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्रालय का डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स हर तिमाही के लिए जीपीएफ और अन्य मिलते-जुलते फंड जैसे CPF, AISPF, SRPF, AFPPF के लिए ब्याज दरों का एलान करता है. जीपीएफ ठीक पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ जैसी स्कीम होती है पर ये केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए होती है. इस वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए इन प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है.
अन्य फंड की ब्याज दरें
कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (CPF), ऑल इंडिया सर्विस प्रोविडेंट फंड (AISPF), द स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड (SRPF), जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज), इंडियन ऑर्डेनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड (IODPF) आदि सभी पर 7.1 फीसदी की दर से सरकार ब्याज देगी. इससे पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए भी इन प्रोविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया गया था.
ये भी पढ़ें