Audi India Hike Prices: जर्मनी ( Germany) की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ( Audi) एक बार फिर अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. ऑडी इंडिया ( Audi India) अगले महीने से अपने कारें एसयूवी की कीमतों में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इनपुट कॉस्ट ( Input Costs) में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते, गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.


ऑडी इंडिया ( Audi India) के मुताबिक कारें एसयूवी की कीमतों में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला 20 सितंबर, 2022 से लागू होगा. ऑडी इंडिया ( Audi India)  के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ऑडी इंडिया में, हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं. बढ़ती लागत और सप्लाई चेन कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते हमें अपने मॉडल रेंज में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है. आपको बता दें इससे पहले एक अप्रैल 2022 से कंपनी ने 3 फीसदी अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. 


ऑडी इंडिया की मौजूदा लाइन-अप में पेट्रोल से चलने वाली A4, A6, A8 L, Q2, Q5, हाल ही में लॉन्च हुई Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, RS 7 स्पोर्टबैक और RS Q8 शामिल है. ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 और ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल है.  इससे पहले ये खबर आई थी कि ऑडी केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है और इंटरनेशनल कॉमबस्टन इंजन  (ICE) पर चलने वाली गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद कर देगी. 
 
साल 2021 में ऑडी के गाड़ियों के सेल्स में 101 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं 2022 में जनवरी से जून के बीच में 49 फीसदी सेल्स बढ़ा है.  इससे पहले लागत बढ़ने के चलते मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां भी दाम बढ़ा चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें


Adani Group Latest News: जानें किस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भरभरा कर गिरे गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर्स?


Bank Privatisation Latest News: जानिए बैंकों के निजीकरण को लेकर क्या बोले आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास?