काम हो या पढ़ाई अब जर्मनी जाने में नहीं कोई झंझट, चुटकियों में कर सकेंगे वीजा के लिए अप्लाई
Germany New Digital Visa Portal: जर्मनी ने वीजा अप्लाई प्राॅसेस को आसान बनाने के लिए एक काउंसलर सर्विस पोर्टल को लॉन्च किया है.
Germany New Digital Visa Portal: वीजा अप्लाई को और आसान बनाने के लिए जर्मनी ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इस काउंसलर सर्विस पोर्टल को डिजाइन करने में दो साल लगे हैं. घूमने के लिहाज से हो या हायर स्टडीज के लिए, जर्मनी भारतीयों का पसंदीदा देशों में से एक रहा है.
इसके अलावा, यहां रोजगार के लिए भी भारत से कई वर्कर्स जाते हैं, लेकिन मुश्किल तभी आन पड़ती है जब यहां के लिए वीजा अप्लाई करना पड़ता है. जर्मनी के लिए वीजा अप्लाई करने का प्रॉसेस पुरानी होने के साथ-साथ जटिल भी है. इसी के समाधान के लिए सर्विस पोर्टल को लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए डिजिटली जर्मनी के लिए वीजा अप्लाई कर सकेंगे.
काउंसलर सर्विस पोर्टल में 28 तरह के वीजा
दुनियाभर में 167 जर्मन मिशनों में उपलब्ध इस काउंसलर सर्विस पोर्टल में 28 प्रकार के नेशनल वीजा शामिल हैं. इनमें एजुकेशन से लेकर रोजगार, ट्रेनिंग और फैमिली के लिए भी वीजा शामिल हैं. विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने इस कदम की सराहना की है.
उन्होंने कहा, "टैलेंट को देश में लाने के लिए एक ऐसे सिक्योर वीजा प्रॉसेस का होना बहुत जरूरी है, जो मार्डन होने के साथ-साथ डिजिटल भी हो.'' उन्होंने यह भी कहा, ''जर्मनी में हर साल कम से कम 400,000 स्किल्ड वर्कर्स की कमी होती है. देश को चलाने के लिए टेक कंपनियों में, केयर सेक्टर में और क्राफ्ट सेक्टर में 400,000 समझदार लोगों की जरूरत पड़ेगी.''
अब जर्मनी के लिए वीजा अप्लाई करना आसान
विदेश मंत्री एनालेना ने कहा, ''पुरानी कागजी प्रक्रियाओं में वीजा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. इससे लोगों को परेशानी होती है. एक ऐसे समय में जब जर्मनी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इमीग्रेशन के लिए एक मॉर्डन देश के रूप में उभर रहा है, तब हमें एक ऐसे नेशनल वीजा प्रॉसेस की जरूरत है, जो डिजिटल, सिक्योर और मॉर्डन हो. कॉन्सुलर सर्विस पोर्टल भी कुछ ऐसा ही है.''
ये भी पढ़ें:
महाकुंभ से आस्था ही नहीं अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी, 4 लाख करोड़ खर्च करने को तैयार हैं श्रद्धालु