एक्सप्लोरर
Advertisement
LIC की इस स्कीम पर मिल रहा सालाना 8.30 फीसदी का रिटर्न, इन लोगों को मिलेगा फायदा
सरकार की यह यह एक पेंशन स्कीम है. जिसे एलआईसी लेकर आया है इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो वरिष्ठ हैं और 60 साल या इससे अधिक उम्र के हैं. इस योजना में निवेश के लिए अधिकतम उम्र जैसी कोई सीमा नहीं है.
नई दिल्ली: एलआईसी सीनियर सिटीजन्स के लिए एक ऐसी योजना लेकर आया है जिसमें निवेश करके वे सालाना 8 से 8.30 प्रतिशत तक का रिर्टन पा सकते हैं. यह एक पेंशन स्कीम है. जिसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो 60 साल या इससे अधिक उम्र के हैं. विशेष बात ये है कि इस योजना में निवेश के लिए अधिकतम उम्र जैसी कोई सीमा नहीं है. इस योजना को नाम दिया गया है 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना.' आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी 10 खास बातें-
- इस योजाना में भुगतान प्राप्त करने के लिए चार तरीकों को अपनाया जा सकता है जिसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किस्त का विकल्प मौजूद है.
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ लेने वाले सीनियर सिटीजन हर महीने एक निर्धारित पेंशन दी जाएगी. इस योजना का लाभ 10 साल तक उठाया जा सकता है. इसके बाद भी अगर कोई इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उस व्यक्ति को फिर से योजना में निवेश करना होगा.
- इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के खाते में रकम सीधे पहुंचेगी जिसकी जानकारी मोबाइल पर भी दी जाएगी.इसके लिए सिर्फ बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करानी होगी.
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत एक व्यक्ति कम से कम 1.50 लाख और अधिकतम 15 लाख रुपये तक की रकम का निवेश कर सकते हैं.
- इस योजना की पॉलिसी लेते समय जमा की गई रकम 10 साल की अवधि पूरा होने के बाद वापस कर दी जाएगी.
- इस योजना का लाभ लेने वाले सीनियर सिटीजन को जमा की गई धनराशि पर केंद्र सरकार 8.30 प्रतिशत तक का ब्याज देती है.
- इस योजना के तहत मासिक पेंशन 8 प्रतिशत सालाना, तिमाही पेंशन 8.05 प्रतिशत सालाना, छमाही पेंशन 8.13 प्रतिशत सालाना और सालाना पेंशन पर 8.30 प्रतिशत सालाना की दर से रिटर्न प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना के तहत पॉलिसी पर तो कोई टैक्स नहीं है, लेकिन किस्त पर टैक्स है. पॉलिसी की खरीद के लिए सरकार की ओर से सर्विस टैक्स या जीएसटी से छूट प्राप्त है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च से पहले पॉलिसी ले लें, इसके बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर पर 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं. एलआईसी ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है- 1800-227-717. इस पर फोन कर इस योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ले सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
चुनाव 2024
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion