Savings Account Interest Rates: देश के कई बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा होने के बाद अपनी ब्याज दरों में कई बड़े बदलाव किये हैं. कई बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. ये बढ़ी हुई ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ सेविंग अकाउंट पर मिल रही है.
FD जैसा ब्याज
आज हम आपको कुछ ऐसे ही बैंकों और उनके ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं. इनमें कई बैंक तो ऐसे हैं जिन्होंने सेविंग अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ब्याज देने का एलान किया है. इनमें सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इन बैंकों में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.
बैंक में करें अप्लाई
आप किसी भी बैंक में आसानी से सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पसंद के हिसाब से प्राइवेट या सरकारी बैंक में अप्लाई करना होगा. बैंक आपके केवाईसी (Know Your Customer) डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की जांच करेगा और आपका सेविंग अकाउंट खोल देगा. सेविंग अकाउंट खुलने पर आपको बैंक की ओर से एक खाता संख्या, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड और चेकबुक दी जाती है. इसमें आपको अन्य अकाउंट्स के मुकाबले सबसे कम ब्याज मिलता है.
बैंक का नाम | ब्याज दर (सालाना) | न्यूनतम राशि | बैलेंस टाइप |
यूनियन बैंक | 2.7%-3.55% | 250-1,000 रुपये | QAB |
केनरा बैंक | 2.90%-3.55% | 500-1,000 रुपये | MAB |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 2.75%-3.35% | 500-2,000 रुपये | QAB |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 2.80%-3.00% | 500-1,000 रुपये | MB |
बैंक ऑफ इंडिया | 2.75%-2.90% | 500-1,000 रुपये | AQB |
डीसीबी बैंक | 2.25%-7% | 2,500-5,000 रुपये | MB |
बंधन बैंक | 3%-6.5% | 5,000 रुपये | MAB |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 4%-6.25% | 10,000 रुपये | AMB |
आरबीएल बैंक | 4.25%-6.25% | 2,500-5,000 रुपये | AMB |
यस बैंक | 4%-6.25% | 10,500-25,000 रुपये | AMB |
उपयोग करना आसान
सेविंग अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उपयोग करना आसान है. आपको किसी खास बैंकिंग नॉलेज लेने की जरूरत नहीं है. इसे कोई भी सामान्य व्यक्ति या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसानी से हेंडिल कर सकता है.
कई सुविधाएं देता है बचत खाता
सेविंग अकाउंट को आपके लिए पॉकेट बैंक की तरह है. इसे आप घर, ऑफिस या किसी भी जगह पर अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, तो यह खाता आपको ऑफलाइन मोड में भी सुविधाएं देता है.
ये भी पढ़ें-