पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी स्कीम हैं जिनमें बहुत अच्छा रिटर्न है. दूसरी अच्छी बात ये है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश भरोसेमंद है. 1000 रुपये जैसे एक छोटे अमाउंट से लेकर लाखों के निवेश की स्कीम पोस्ट ऑफिस में है.आप अपनी सेविंग्स के मुताबिक इन पॉलिसी में पैसा लगा सकते हैं. इन स्कीम का फायदा ये है कि इनको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. अगर आप सेविंग्स पर फिक्स मंथली इनकम चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में दो बेहतरीन प्लान हैं जिनके तहत आप हर महीने हजारों रुपये ब्याज के रूप में कमा सकते हैं. तो चलिए आपतो बताते हैं इन स्कीम के बारे में


सीनियर सिटीजन सेविग्स स्कीम
जो लोग रिटायरमेंट के बाद अपने फाइनेंस को लेकर चिंता में रहते हैं या ओल्ड एज में अपने लिए हर महीने की एक इनकम चाहते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस लेकर आया है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम. इस प्लानिंग में आपके फिक्स डिपोजिट पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है जो दूसरे बैंक में फिक्स डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज से भी ज्यादा है.


स्कीम डिटेल
पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम को 1000 रुपये से शुरु किया जा सकता है और मैक्सिमम 15 लाख तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल है. हालांकि एक साल बाद भी एफडी से पैसा निकाल सकते हैं लेकिन 1.5 परसेंट फीस देनी पड़ती है . इस स्कीम में 60 साल के बाद कोई भी व्यक्ति या वीआरएस लेने वाला व्यक्ति जिसकी 55 साल से ज्यादा और 60 साल से कम है वो इसमें निवेश कर सकते हैं.


स्कीम का फायदा
सबसे राहत की बात तो ये है कि ये सरकारी स्कीम है इसलिए इसमें सिक्योरिटी ज्यादा है. लोगों को निवेश के बाद पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती . दूसरा पैसे के मुताबिक इस एफडी से हर महीने अच्छी इनकम आती है. अगर रिटर्न की बात करें तो 15 लाख पर हर साल 1 लाख 10 हजार रूपये की ब्याज आती है जिसे आप मंथली इनकम में डिवाइड कर सकते हैं. इस एफडी का एक और फायदा ये है कि इस पर इनकम टैक्स में सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है.


पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम
अगर आप इस वक्त कोई एफडी करना चाहते हैं और उस पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में एक और बढ़िया स्कीम है जिसमें निवेश करके आप हर महीने फिक्स इनकम पा सकते हैं. खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस की इस पॉलिसी में भी अच्छा ब्याज मिलता है जिसे आप साल में एक बार या हर महीने एक फिक्स इनकम की तरह रख सकते हैं


स्कीम डिटेल्स
इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में सिंगल अकाउंट होल्डर 4.5 लाख और जॉइंट अकाउंट में 9 लाख तक का निवेश किया जा सकता है. इस एफडी पर आपको 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है. इस एफडी का मैच्योरिटी पीरियड भी पांच साल है और उसके बाद इसे अगले हर पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर 1 साल बाद एफडी से पैसा निकाल सकते हैं लेकिन तब 2 परसेंट फीस देनी पड़ती है. और तीन साल पूरे होने पर पैसा निकालने पर 1 परसेंट फीस देनी पड़ती है.


स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के नाते ये काफी भरोसेमंद है और इसमें  ब्याज बाकी बैंक के बराबर मिलती है. इस पॉलिसी में अगर आपने 9 लाख रूपये इंवेस्ट किये तो मैच्योरिटी पीरियड होने पर हर साल करीब 60 हजार रुपये मिलते हैं जो सालाना इनकम या हर महीने की कमाई की तरह काउंट कर सकते है. 18 साल के बाद कोई भी इसमें निवेश कर सकता है. आप चाहे तो अपने बच्चों के नाम से भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


इस राज्य ने पेट्रोल-डीजल खरीदने की सीमा तय की, बाइक, कार, ट्रक समेत सभी गाड़ियों के लिए है लिमिट