नया साल जल्द ही शुरू होने वाला है. यह साल यूं तो कई घटनाओं के लिए याद किया जाएगा लेकिन सबसे ज्यादा इसे कोविड-19 के लिए याद रखा जाएगा. एक ऐसा संकट जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. विशेषकर आर्थिक रूप करोड़ों परिवार इसकी वजह से प्रभावित हुए.


ऐसे में नए साल में अपनी वित्तिय स्थितियां मजबूत करने के लिए आपको अभी से जुट जाना चाहिए. आपको एक वित्तीय प्लान बनाना चाहिए ताकि आप 2021 में अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल कर सकें. इसमें सबसे जरुरी है कर्ज से छुटकारा. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने में मदद करेंगे.




  • अगर आप कर्ज मुक्त होना चाहते हैं तो सबसे पहल आमदनी और खर्च का पता लगाएं. अपनी आय खर्च की एक लिस्ट बनाएं. जो खर्च अनिवार्य हैं उनकी एक लिस्ट अलग से बनाएं.

  • कर्ज के जंजाल से निकलने के लिए आपको अपने खर्च में कटौती करनी होगी. अपने मासिक खर्चों की समीक्षा करें, क्योंकि जिम सदस्यता, केबल टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सदस्यता जैसी सेवाएं जल्दी से आपको कर्ज के जाल में डाल सकती हैं. एक महीने में जो भी खर्च किया है उसे लिख लें.

  • ऑटो-डेबिट विकल्प का विकल्प चुनें ताकि आपके लोन की ईएमआई, क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान हर महीने समय पर हो. आपको नियत तारीख तक अपने क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने की कोशिश करनी चाहिए.

  • कर्ज से बाहर निकलने के लिए आप रीपेमेंट रणनीतियों में से एक या एक संयोजन को अपना सकते हैं. आप 'मिनिमम से अधिक भुगतान' कर सकते हैं. यदि आपके पास बचत का सरप्लस है, तो आप अपने कर्ज को कम करने के लिए हर महीने देय न्यूनतम राशि से अधिक का भुगतान कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Health Tips: सिर्फ फायदेमंद ही नहीं शरीर के लिए नुकसानदायक भी है ग्रीन टी, हो सकती हैं ये बीमारियां