Confirm Train Ticket: चुटकियों में मिल जाएगा कन्फर्म ट्रेन टिकट, आजमा कर देखिए ये ऑप्शन
Confirm Train Ticket: लास्ट मिनट ट्रेवल प्लान में ट्रेन के टिकट आसानी से नहीं मिलते. मगर, आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे कन्फर्म टिकट मिलना बेहद आसान हो जाएगा.
Confirm Train Ticket: अक्सर लोगों के ट्रेवल प्लान लास्ट मिनट में ही बनते हैं. चाहे वह ऑफिस के ट्रिप हों या कोई समस्या. परिस्थितियां कुछ ऐसी बन जाती हैं कि आपको एक दिन में ही निकलना पड़ता है. मगर, ट्रेन के टिकट इतनी आसानी से नहीं मिलते और हम फंस जाते हैं. बिना रिजर्वेशन के धक्के खाकर ही यात्रा करनी पड़ती है. मगर, आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे कन्फर्म टिकट मिलना बेहद आसान हो जाएगा और आपकी यात्रा सुविधाजनक तरीके से पूरी हो जाएगी.
रेलवे का कन्फर्म टिकट एप
आईआरसीटीसी ने टिकट मिलने में आ रही समस्याओं को देखते हुए कन्फर्म टिकट एप (Confirmtkt App) लांच किया था. यात्री इसकी वेबसाइट से भी कन्फर्म टिकट बुक करा सकते हैं. Confirmtkt App को एंड्राइड फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह अंग्रेजी, हिन्दी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है. यहां आपको हर ट्रेन में अलग-अलग सीटों की जांच नहीं करनी पड़ती है. एक बार सर्च करने पर उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध खाली सीटों का ब्यौरा मिल जाता है. टिकट न होने पर कुछ ज्यादा पैसे देकर टिकट बुक करने का ऑप्शन भी मिल जाता है. हालांकि, टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की लॉगइन आईडी की जरूरत पड़ेगी.
तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग का भी है ऑप्शन
तत्काल टिकट की बुकिंग AC के लिए सुबह 10 बजे से और स्लीपर के लिए 11 बजे से शुरू होती है. इसे ट्रेन चलने के एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है. इसके अलावा इमरजेंसी के लिए प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का भी ऑप्शन मिलता है. हालांकि, इसमें आपको और ज्यादा किराया देना पड़ सकता है. ट्रेन में जैसे-जैसे सीट भरती जाती है, प्रीमियम तत्काल में दाम बढ़ते जाते हैं. यह बिलकुल एयरलाइन्स की टिकट बुकिंग जैसा सिस्टम है.
मेक माय ट्रिप का गारंटी प्रोग्राम
मेक माय ट्रिप ने भी ट्रिप गारंटी प्रोग्राम को कन्फर्म टिकट बुकिंग के लिए लांच किया था. यदि ट्रेन भरी चल रही है तो यात्री 60 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों से भी बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही गंतव्य स्टेशन के पास वाले स्टेशन पर उतर भी सकते हैं. कंपनी चार्ट बनने से पहले टिकट कैंसिल करने पर फुल रिफंड भी दे रही है. ट्रेन टिकट कन्फर्म न होने पर फ्लाइट का ऑप्शन भी दिया जाता है. इसके अलावा इस गारंटी प्रोग्राम में कैब और बस के विकल्प भी आते हैं. कंपनी यात्री को ट्रेवल वाउचर भी देती है, जिनका इस्तेमाल कर वह अपनी यात्रा में आने वाले अतिरिक्त खर्चों से बच सकता है. साथ ही उन्हें तीन गुना रिफंड तक मिल सकता है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें