काम की खबर: सरकार के इस कदम से बेहद आसान हो जाएगा बैंक में खाता खुलवाना
ऐसे कई मामले सामने आए जहां लोगों के आधार कार्ड में स्थायी पता था, लेकिन वे बैंकिंग के लिए स्थानीय या अपने काम की जगह का पता रखना चाहते थे. self declaration से लोगों के लिए बैंकिंग बहुत आसान हो जाएगी.
![काम की खबर: सरकार के इस कदम से बेहद आसान हो जाएगा बैंक में खाता खुलवाना Getting through banks KYC formalities will now be easier काम की खबर: सरकार के इस कदम से बेहद आसान हो जाएगा बैंक में खाता खुलवाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/14051842/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बैंकों के माध्यम से केवाईसी की औपचारिकताओं को पूरा करना अब सरकार के मनी लांड्रिंग रोकथाम (रिकॉर्ड की देखरेख) नियम, 2005 में संशोधन के जरिए आसान हो जाएगा. वित्त मंत्रालय के इस कदम से ऐसे व्यक्तियों को आसानी होगी जो स्थायी पते से अलग पते में रह रहे हैं. जिन लोगों ने बैंकों में केवाईसी के रूप में स्थायी पते के साथ आधार कार्ड जमा किया है, वे अब एक साधारण self declaration पत्र प्रदान करके लोकल एड्रेस का एक और पता दे सकते हैं.
कई लोगों ने पहले इस मामले पर चिंता जताई थी. ऐसे कई मामले भी सामने आए जहां लोगों के आधार कार्ड में स्थायी पता था, लेकिन वे बैंकिंग के लिए स्थानीय या अपने काम की जगह का पता रखना चाहते थे. संशोधन के साथ, आधार कार्ड पर लिखे पते के अलावा कोई भी लोकल एड्रेस या कोई अन्य एड्रेस देने के लिए self declaration प्रमाण के रूप में पर्याप्त होगा.
उदाहरण के लिए, यदि कोई प्रवासी राजस्थान से काम के सिलसिले में दिल्ली आता है और उसके आधार में राजस्थान का पता है, तो दिल्ली में उसके स्थानीय पते के बारे में एक self declaration देना पर्याप्त होगा. व्यक्ति को अब आधार कार्ड में अपना पता बदलवाने की जरूरत नहीं होगी. बैंक खाता खोलने के लिए स्थानीय पते के बारे में self declaration से लोगों के लिए बैंकिंग बहुत आसान हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, ईशांत शर्मा टीम में शामिल
Watch: बंदर के हाथ लगा लड़की का फोन, कर डाली ऑनलाइन शॉपिंग...वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)