GIC OFS: जीआईसी के ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार बेच रही 6.78 फीसदी हिस्सेदारी, 395 रुपये तय किया फ्लोर प्राइस
GIC OFS Update: जीआईसी के ऑफर फॉर सेल के लिए 395 रुपये फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 6.32 फीसदी कम है.
GIC Re Offer For Sale: सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी रीइंश्योरेंस कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (General Insurance Corporation Of India)) में सरकार ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए अपनी 6.784 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. जीआईसी का ऑफर फॉर सेल 4 और 5 सितंबर को आवेदन के लिए खुलेगा. ओएफएस के लिए 395 रुपये फ्लोर प्राइस तय किया है जो कि मंगलवार 3 सितंबर के क्लोजिंग प्राइस से 6.32 फीसदी कम है. ओएफएस के जरिए कुल 4701 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. रिटेल निवेशकों को इस ऑफर फॉर सेल में कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5,95,12,000 इक्विटी शेयर्स बेचने का सरकार का प्रस्ताव है जो कि कंपनी के पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 3.39 फीसदी है. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के ऑफर फॉर सेल में 4 सितंबर, 2024 को गैर-रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. 5 सितंबर को रिटेल निवेश, कर्मचारी और वैसे नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स जो अनअलॉटेड बिड्स को कैरी फॉरवर्ड करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. ऑफर फॉर सेल के ओवरसब्सक्रिप्शन पर सरकार के पास विकल्प है कि वो 3.39 फीसदी हिस्सेदारी और भी बेच सकती है यानि कुल 6.784 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी है.
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के ऑफर फॉर सेल में 50,000 इक्विटी शेयर्स जो कि कुल ऑफर का 0.04 फीसदी है वो एम्पलॉयज को ऑफर किया जा रहा है और कुल 5 लाख रुपये तक के शेयर्स के लिए कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं.
जीआईसी के ऑफर फॉर सेल के 395 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है. इससे पहले सरकार जितनी भी सार्वजनिक क्षेत्र की लिस्टेड कंपनियों का ऑफर फॉर सेल लेकर आई है उसमें रिटेल निवेशकों को तय फ्लोर फ्राइस पर डिस्काउंट दिया जाता रहा है. लेकिन जीआईसी के ओएफएस में रिटेल निवेशकों को कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है. आज बाजार बंद होने पर जीआईसी का स्टॉक 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 421.65 रुपये पर क्लोज हुआ है. एनएसई और एनएसई पर निवेशक सुबह 9.15 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक बोली लगा सकेंगे.
ये भी पढ़ें