शेयर या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.  


गीता रिन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy) नाम के इस स्टॉक ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 3,430% रिटर्न दिया है.


निवेशक हो गए मालामाल



  • पिछले साल 29 जून, 2020 को गीता रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर 5.50 रुपये पर बंद हुआ था.

  • इस साल 29 जुलाई 2021 में यह शेयर BSE पर 194.15 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

  • इसका मतलब एक साल पहले इस स्टॉक में अगर एक लाख रुपये निवेश किए गए थे तो वे आज 30 लाख रुपये हो गए हैं.

  • इस शेयर में गुरुवार (29 जुलाई 2021) को भी 97 फीसदी की तेजी देखी गई.


गीता रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से 2,797.76% बढ़ी है और एक महीने में 154.29% ऊपर गई है. बीएसई पर 29 जुलाई को इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था. कारोबार के अंत में यह शेयर 184.95 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5% अधिक चढ़कर 194.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 21 दिनों में स्मॉल कैप स्टॉक में 154.29% की तेजी आई है. गीता रिन्यूएबल एनर्जी शेयर 5 डे, 20 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे मूविंग एवरेज पर है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढें: 


Gold Investment Plan: गोल्ड में निवेश कर कमाना चाहते हैं मुनाफा, ये हैं चार शानदार ऑप्शन


Mutual Fund Scheme For Children: बच्चों के लिए करना चाहते हैं निवेश, तो ये 5 म्यूचुअल फंड की स्कीमें हैं बेहतरीन ऑप्शन