Stock Market Closing: शुभ मंगल साबित हुआ बाजार के लिए आज का दिन, सेंसेक्स 1276 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
Share Market Update: सेंसेक्स 1276 अंकों की तेजी के साथ 58,065 पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 386 अंकों की तेजी के साथ 17,274 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 4th October 2022: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शुभ रहा है. दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रही. निवेशकों की खरीदारी के चलते कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1276 अंकों की तेजी के साथ 58,065 पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 386 अंकों की तेजी के साथ 17,274 अंकों पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स 58,000 तो निफ्टी 17,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. बुधवार दशमी के त्योहार के चलते को स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेगा.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार ने कल की बड़ी गिरावट के बाद आज शानदार वापसी की. और आज के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी 2.84 फीसदी यानि 1080 अंकों की तेजी साथ बंद हुआ. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.87 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.86 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी भारी तेजी देखी गई. स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में खरीदारी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 48 शेयर तेजी के साथ तो 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 5.29 फीसदी, बजाज फाइनैंस 4.23 फीसदी, टीसीएल 3.58 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.37 फीसदी, एचडीएफसी 2.96 फीसदी, टाटा स्टील 2.90 फीसदी की तेजी साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
गुजरात स्टेट पेट्रोलियम 1.76 फीसदी, पावर ग्रिड 1.11 फीसदी, पीवीआर 0.94 फीसदी, गुजरात गैस 0.73 फीसदी, मैरिको 0.64 फीसदी, डाबर इंडिया 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!