Rahguram Rajan On Inflation: भारत समेत पूरी दुनिया के लिए राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy)  कम महंगाई दर (Low Inflation Rate) के दौर में वापस जा सकती है और सख्त मौद्रिक नीतियों (Monetary Policy) का पालन करने वाले केंद्रीय बैंकरों को इसे अब ध्यान में रखना होगा. 


शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस विश्वविद्यालय में फाइनैंस के प्रोफेसर राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंकों ( Central Banks) को खुद से पूछना चाहिए कि जब मुद्रास्फीति नीचे से ऊपरी लेवल की तरफ की ओर जा रही थी तो उनकी नीतियां कितनी सार्थक थी. बैंक ऑफ थाइलैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रघुराम राजन ने कहा कि हमें कम महंगाई दर के दौर में जाने के लिए तैयार रहना चाहिए. 


रघुराम राजन ने कहा, हमें यह जांचने की जरूरत है क्या हमने मुद्रास्फीति की इमारत को नहीं पहचाना या हम वास्तव में अपने उपकरणों के चलने की प्रतीक्षा कर रहे थे और अगली बार के लिए उन्हें बचाकर रखना चाहते थे. राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंकों के लिए आज उन नीतियों को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है जो समय के साथ मुद्रास्फीति की गतिशीलता में बदलाव प्रदान करती हैं, उन्होंने कहा कि डिग्लोबलाइजेशन, चीन में स्लोडाउन और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में K-शेप की रिकवरी सहित प्रतिकूल परिस्थितियों से विकास को नुकसान हो सकता है. 


हालांकि रघुराजन राजन ने कहा, इस अस्थिरता के दौर में, उभरती अर्थव्यवस्था के केंद्रीय बैंकरों ने ब्याज दरों को बढ़ाने की आवश्यकता का अनुमान लगाने में शानदार काम किया है और इसका अच्छा परिणाम देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें


Relief From High Inflation: सस्ती हो रही रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें, 2023 में और दाम घटने के हैं आसार!