Global Health IPO: मेदांता हॉस्पिटल चेन (Medanta Hospital Chain) चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health Limited) ने आज शेयर बाजार में शानदार एंट्री की है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजार में 19 फीसदी के प्रीमियम के साथ हो गई है. ग्लोबल हेल्थ के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 401 रुपये पर लिस्ट हुए हैं जबकि इसके आईपीओ (IPO) का इश्यू प्राइस 336 रुपये पर था. यानी ये शेयर 19.35 फीसदी के जोरदार प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्ट हो पाए हैं.
BSE पर भी ग्लोबल हेल्थ के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग
वहीं बीएसई पर ग्लोबल हेल्थ के शेयरों की लिस्टिंग 398.15 रुपये प्रति शेयर पर हुई है यानी इश्यू प्राइस 336 रुपये से 18.5 फीसदी के प्रीमियम पर स्टॉक लिस्ट हुए हैं.
शुरुआती कारोबार में शेयर ऊपर
ग्लोबल हेल्थ का शेयर शुरुआती कारोबार में अपने लिस्टिंग प्राइस से थोड़ा और ऊपर गया इसनें कारोबार के पहले आधे घंटे में बीएसई पर 409 रुपये और एनएसई पर 410 रुपये प्रति शेयर का भाव छू लिया था.
ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ की डिटेल्स
ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ 3 नवंबर 2022 को खुलकर 7 नवंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल था. इस आईपीओ (Global Health IPO) के जरिए कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए थे. वहीं इसके साथ ही कंपनी के 1706 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की गई है.
जानें कंपनी के बाकी डिटेल्स
ग्लोबल हेल्थ कंपनी ने देशभर के कई शहरों में मेदांता हॉस्पिटल खोल रखा है जिसमें अलग-अलग बीमारियों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती है. मेदांता ब्रांड के तहत ग्रुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ, और पटना में हॉस्पिटल मौजूद है. फेमस कार्डियो सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन (Naresh Trehan) ने 2004 में मेदांता ब्रांड के नाम से हॉस्पिटल चेन की शुरुआत की थी. ग्लोबल हेल्थ कंपनी में दुनिया की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर निवेशित हैं जिसमें Carlyle और Temasek Holdings भी शामिल है.
ये भी पढ़ें