SolarEdge Layoffs: ग्रीन एनर्जी पर भी छंटनी की मार, मैक्सिको से चीन तक कर्मचारियों को निकालेगी ये कंपनी
Global Layoffs 2024: नए साल में छंटनी की रफ्तार थमने के बजाय और तेज हो गई है. अभी साल का पहला महीना ही चल रहा है और कई नामी कंपनियां छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं...
दुनिया भर में कंपनियों को प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. बदले हालात में कई बड़ी कंपनियों को भी लागत कम करने के उपायों को अपनाना पड़ रहा है. इस कारण छंटनी की रफ्तार नए साल में कम पड़ने के बजाय और तेज होती जा रही है.
ये नामी कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
साल 2024 का अभी पहला महीना ही चल रहा है और तीन सप्ताह ही बीत पाए हैं. इन तीन सप्ताह के दौरान कई नामी व दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं. छंटनी का ऐलान करने वाली कंपनियों में गूगल और अमेजन जैसों का नाम शामिल है. गूगल से हजारों कर्मचारी बाहर किए जा चुके हैं. अमेजन अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच के अलावा प्राइम यूनिट में स्टाफ कम कर रही है.
सोलर एज ने किया ये ऐलान
अब ग्रीन एनर्जी सेक्टर की ग्लोबल कंपनी सोलर एज टेक्नोलॉजीज ने छंटनी का ऐलान किया है. कंपनी ने रविवार को बताया कि वह अपनी लागत को कम करने का प्रयास कर रही है. इसके तहत वह वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने जा रही है. कंपनी की इस छंटनी में मैक्सिको से लेकर चीन तक कर्मचारी प्रभावित होंगे.
इतने कर्मचारियों की नौकरी पर असर
सोलर एज ने कहा है कि वह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में करीब 16 फीसदी की कटौती करेगी. इस छंटनी से दुनिया के विभिन्न देशों में कंपनी के करीब 900 कर्मचारी प्रभावित होने वाले हैं. कंपनी इससे पहले मैक्सिको में मैन्युफैक्चरिंग बंद करने, चीन में मैन्युफैक्चरिंग कम करने और हल्के कमर्शियल व्हीकल से जुड़े अपने परिचालन को बंद करने का ऐलान कर चुकी है.
कंपनी के सीईओ ने बताया ये कारण
कंपनी के सीईओ ज्वी लांदो का कहना है कि कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय मुश्किल था, लेकिन यह जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि बाजार की तेजी से बदलती परिस्थितियों के हिसाब से कॉस्ट स्ट्रक्चर को व्यवस्थित करने के लिए कर्मचारियों की संख्या को कम करने समेत लागत को कम करने के विभिन्न उपायों पर अमल करना जरूरी हो गया था.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इन 7 शेयरों के निवेशकों को मिला प्रसाद, 150 पर्सेंट तक हुआ फायदा