Stock Market Opening: अमेरिका में महंगाई घटने से दुनियाभर के शेयर बाजार झूम उठे, सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
Share Market Update: सेंसेक्स 800 अंकों की उछाल के साथ 61,414 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 244 अंकों की तेजी के साथ 18272 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening On 11th November 2022: अमेरिका में अक्टूबर महीने में महंगाई दर में गिरावट के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों की उछाल के साथ 61,414 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 244 अंकों की तेजी के साथ 18272 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स फिर से 61,000 अंकों के लेवल को पार कर गया है.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बैंक निफ्टी पहली बार 42000 के पार जा पहुंचा है. बाजार में आज की तेजी में सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. खासतौर से आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी है. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल एक शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है जबकि 49 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि एक शेयर में गिरावट है.
तेजी वाले शेयर
इंफोसिस 4.05 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.86 फीसदी, विप्रो 3.75 फीसदी, एचसीएल टेक 3.59 फीसदी, टीसीएस 3.52 फीसदी टाटा स्टील 2.53 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
क्यों आई बाजार में तेजी
अक्टूबर महीने के लिए अमेरिका में जो महंगाई दर के आंकड़े आए उसमें गिरावट आई है. महंगाई दर 7.7 फीसदी रहा है जबकि सितंबर में 8.2 फीसदी रहा था. महंगाई दर में गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. नैसडैक 7.35 फीसदी यानि 760 अंकों के उछाल के साथ 11,114 अंकों पर बंद हुआ है. डाओ जोंस में 1200 अंकों की तेजी रही. बाजार इस बात से राहत की सांस ले रहा है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की सिलसिले पर ब्रेक लग सकता है.
ये भी पढ़ें