Infosys Onboards Rafael Nadal: टेनिस स्टार राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल के लिए किया करार
Infosys Brand Ambassador: राफेल नडाल एटीपी रैकिंग में 209 हफ्तों तक लगातार पहले स्थान पर रहे हैं.
![Infosys Onboards Rafael Nadal: टेनिस स्टार राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल के लिए किया करार Global Tennis Star Rafael Nadal Onboards Infosys As Infosys as Brand Ambassador Infosys Onboards Rafael Nadal: टेनिस स्टार राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल के लिए किया करार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/fb17e4d48b3163d3bd558f82fa22eb031692874922321267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rafael Nadal Infosys Brand Ambassador: दुनिया के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) आईटी कंपनी इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर (Brand Ambassador) बनाये गए हैं. इंफोसिस (Infosys) ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये खुलासा किया है. इंफोसिस का राफेल नडाल के साथ 3 साल का करार होगा. इंफोसिस ने बताया कि नडाल ब्रांड और डिजिटल इनोवेशन के एम्बैसडर होंगे.
स्पेन के 37 वर्षीय राफेल नडाल एटीपी रैकिंग में 209 हफ्तों तक लगातार पहले स्थान पर रहे हैं. उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैब टूर्नामेंट्स जीते हैं जिसमें 14 बार फ्रेंच ओपन टाइटल्स शामिल है. पिछले एक दशक से राफेल नडाल, रोजर फेडरर के साथ टेनिस की दुनिया में धूम मचाते रहे हैं. इंफोसिस के साथ इस करार पर राफेल नडाल ने कहा कि मैं इंफोसिस के साथ मिलकर काम करके बहुत खुश हूं, क्योंकि वे न केवल विकास के लिए काम करते हैं, बल्कि हमारे समुदायों के लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें सशक्त बनाने पर भी जोर देते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह इंफोसिस ने अपनी डिजिटल विशेषज्ञता को वैश्विक टेनिस में लेकर आई है वो मुझे पसंद है. उन्होंने कहा कि इंफोसिस ने अरबों प्रशंसकों के लिए टेनिस के अनुभव को बदल दिया है और वास्तव में सभी खिलाड़ियों को एनालिटिक्स के साथ सशक्त बनाया है जिसकी कुछ साल पहले लोग सपना देखा करते थे.
इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने कहा कि कंपनी के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर राफेल नडाल का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित चैंपियन एथलीट और इंसान हैं. इंफोसिस ने कहा कि एटीपी टूर, रोलैंड-गैरेस, ऑस्ट्रेलियन ओपन और दि इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के डिजिटल इंनोवेशन पार्टनर होने के नाते ब्रांड इंफोसिस ने एआई, क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल अनुभवों के जरिए दुनियाभर के अरबों फैन को टेनिस इकोसिस्टम का एहसास कराया है.
ये भी पढ़ें
Vegetable Prices: कब मिलेगा सब्जियों की बढ़ती महंगाई से छुटकारा, RBI गवर्नर ने दिया राहत भरा ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)