GMR Airports: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited ) को ऑपरेट करने वाली जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Airports Infrastructure Limited ) ने फ्रापोर्ट एजी सर्विसेज वर्ल्डवाइड (Fraport AG Frankfurt Airport Services) से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में उसकी 10 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदने का फैसला किया है. इस ट्रांजैक्शन को पूरा करने करने के लिए दोनों कंपनियों के बीच सहमति भी बन गई है और शेयर पर्चेंज एग्रीमेंट हो गया है. जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 126 मिलियन डॉलर में ये हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी है.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जो पहले जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था उसने बताया जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पास दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की मौजूदा समय में 64 फीसदी हिस्सेदारी है. फ्रापोर्ट एजी सर्विसेज वर्ल्डवाइड से उसकी 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद जीआईएल की दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़कर 74 फीसदी हो जाएगी. 26 फीसदी हिस्सेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड ( Airports Authority of India ) के पास है.
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया कि इस ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मंजूरी के साथ जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी. डील के एग्जीक्यूशन से 180 दिनों के भीतर ट्रांजैक्शन को पूरा कर लिया जाएगा. जीएमआर ग्रुप के बिजनेस चैयरमैन (एयरपोर्ट्स) जीबीएस राजू ने इस डील पर फ्रापोर्ट की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, फ्रापोर्ट ऑरिजनल शेयरधारकों में से एक है और हमारे एयरपोर्ट यात्रा का पार्टनर रहा है. उन्होंने कहा, एयरपोर्ट ऑपरेटर होने के नाते फ्रापोर्ट ने दिल्ली एयरपोर्ट को महत्वपूर्ण टेक्निकल सपोर्ट दिया है.
इस डील की घोषणा शेयर बाजार में आज के कारोबार के खत्म होने के बाद हुई है. इससे पहले आज के कारोबार में जीएमआर एयरपोर्ट्स का स्टॉक (GMR Airports Stock) 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 90.89 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें