Go Air सिर्फ 999 रुपए में दे रहा है हवाई सफर का शानदार मौका
![Go Air सिर्फ 999 रुपए में दे रहा है हवाई सफर का शानदार मौका Go Air Presents Low Air Fare Offer With 999 Rupees Tickets For Flights Go Air सिर्फ 999 रुपए में दे रहा है हवाई सफर का शानदार मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/17182511/GoAir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एयरलाइन कंपनियां नए साल के मौके पर सस्ते हवाई टिकटों का ऑफर लेकर आ रही हैं. एयर एशिया, स्पाइस जेट, इंडिगो और जेट एयरवेज के बाद अब गो एयर ने भी सस्ते एयर फेयर ऑफर को पेश किया है. गो-एयर ने आज सस्ते किराये का ऑफर निकाला है. कंपनी ने पूरे नेटवर्क के लिये सीमित अवधि के लिये न्यूनतम 999 रुपये में टिकट की पेशकश की है. कंपनी ने क्रिसमस कैंपेन ऑफर पेश किया है जिसके तहत सीमित समय तक टिकटों की शुरुआती कीमत 999 रुपये (ऑल टैक्स इंक्लूसिव) है.
एयरलाइन ने कहा कि क्रिसमस अभियान के अंतर्गत इस पेशकश के तहत यात्री गो एयर द्वारा परिचालित सभी 23 क्षेत्रों में न्यूनतम 999 रुपये से शुरू किराये में यात्रा कर सकते हैं. इसके लिये यात्रा अवधि नौ जनवरी से 15 अप्रैल 2017 है. विशेष किराये के तहत बुकिंग 31 दिसंबर तक की जा सकती है. ये गो एयर के सभी प्लेटफॉर्म से टिकट बुक किए जा सकते हैं. इसमें गोएयर वेबसाइट, गोएयर टिकटिंग काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट शामिल है
विज्ञप्ति के अनुसार गो एयर ने अपने ग्राहकों के लिये न्यूनतम किराया पेशकश की है ताकि वे आने वाले साल में अपनी छुट्टी की योजना बना लें. न्यूनतम 999 रुपये वाले टिकट की बुकिंग गो एयर वेबसाइट, गो एयर टिकट काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंटों के जरिये की जा सकती है. गो एयर की सीमित सीट के लिये यह पेशकश पहले-आओ-पहले-पाओ पर आधारित है.
इससे पहले कल स्पाइसजेट ने भी अपनी विदेशी उड़ानों के लिये सस्ते किरायों का ऐलान किया वहीं एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट ऑफर निकाला है. एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया जिसके तहत एयर एशिया 917 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है. यह 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है. इन पर 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्रा की जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)