Go Fashion IPO: बाजार में धड़ाधड़ हो रही आईपीओ की लिस्टिंग देखकर लगता है कि ढेर सारी कंपनियों को शेयर बाजार पर पूरा भरोसा है और वो अपनी कंपनी के शेयरों को लिस्ट कराना चाहती हैं. इसी कड़ी में आज टार्सन्स प्रोडक्ट्स के शेयरों की प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद इसके शेयर गिरते बाजार में भी 20 फीसदी की बढ़त दिखाने में कामयाब रहे. हालांकि शेयर बाजार के लिए आज ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ और दलाल स्ट्रीट लाल रंग में रंगी दिखी. 


Go Fashion अगले हफ्ते होगी लिस्ट
गिरते हुए बाजार के बावजूद जिन कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होनी निश्चित है वो दुआ कर रही हैं कि अगला हफ्ता उनके लिए बेहतर साबित हो. इसी लाइन में अगले हफ्ते लिस्ट होने वाली कंपनी गो फैशन भी है. दरअसल गो फैशन फीमेल फैशन के फील्ड में है और महिलाओं के लिए बॉटमवियर की बिक्री करती है. इस कंपनी के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी 51 फीसदी का प्रीमियम मिल रहा है यानी निवेशकों को अच्छी लिस्टिंग का भरोसा है. गो फैशन (इंडिया) महिलाओं के बॉटमवियर बेचने वाली सबसे बड़े ब्रांड की कंपनी में से एक है.


क्या आपको मिला है गो फैशन के शेयरों का अलॉटमेंट
क्या आपको भी गो फैशन के शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं ये देखने की जरूरत होगी तो यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप इसके शेयरों को स्टेप बाई स्टेप जाकर चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बीएसई की वेबसाइट पर जाकर कैसे आप चेक कर सकते हैं कि शेयरों का अलॉटमेंट हुआ या नहीं. बता दें कि गो फैशन (इंडिया) के शेयरों का अलॉटमेंट कल हो चुका है. 


BSE पर ऐसे चेक करें 



  • आपको बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या इस लिंक को कॉपी कर लें- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx 

  • इस लिंक पर जाने के बाद आपको आईपीओ का सेक्शन दिखेगा जहां पर आपको एप्लीकेशन नंबर और अपना पैन नंबर यानी PAN भरना होगा.

  • इसके बाद सामान्य तौर पर आपको (I’m not a robot) वाला बॉक्स दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना अलॉटमेंट स्टेटस मिल जाएगा.


अलॉटमेंट के बारे में ये खास बात जानें
अगर आपको शेयर अलॉट हो गए हैं तो आपके डीमैट अकाउंट में ये 29 नवंबर को आ जाएंगे यानी शेयर क्रेडिट का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. अगर आपको शेयर अलॉट नहीं हुए हैं तो आज से आपके खाते में पैसे आ गए होंगे या जल्द ही आ जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


PNB ने घटाई सेविंग अकाउंट पर ब्याज की दरें, जानिए अब आपके बचत खाते पर मिलेगा कितना इंटरेस्ट


Income Tax Refund Status: आपको भी है टैक्स रिफंड का इंतजार तो ऐसे चेक करें स्टेटस