Go First Audit: गुरुवार का दिन गो फर्स्ट के लिए बेहद महत्वपूर्ण, उड़ान भरने को लेकर आ सकता है डीजीसीए का ऑडिट रिपोर्ट
Go First Update: फिलहाल गो फर्स्ट ने 10 जुलाई तक अपने सभी उड़ानों को रद्द कर रखा है. गुरुवार का दिन गो फर्स्ट के लिए बेहद खास है.
Go First Audit: गुरुवार 6 जुलाई 2023 की तारीख गो फर्स्ट (Go First) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एविएशन सेक्टर की रेग्यूलेटर डीजीसीए (DGCA) राजधानी दिल्ली (Delhi) में गो फर्स्ट की फैसेलिटी की ऑडिटिंग करेगी. ये उम्मीद की जा रही है कि डीजीसीए का ऑडिट रिपोर्ट (DGCA Audit Report) भी गुरुवार को ही जारी कर दिया जाएगा. मुंबई ( Mumbai) में गो फर्स्ट के फैसेलिटी की ऑडिट डीजीसीए मंगलवार 4 जुलाई को कर चुका है.
डीजीसीए ने कहा था कि ऑडिट के दौरान सेफ्टी से जुड़े मसलों, एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट से जुड़े अनुपालन के साथ फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने के लिए एयरलाइंस के सभी एरेंजमेंट की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी. गो फर्स्ट के ऑडिट के आधार पर ये तय होगा कि एयरलाइंस को फिर से उड़ान भरने की इजाजत मिलती है या नहीं.
पिछले हफ्ते 28 जून को गो फर्स्ट ने डीजीसीए के पास फिर से उड़ान भरने को लेकर एयरलाइंस का रिवाइवल प्लान (Revival Plan) जमा कराया था. कंपनी रिजॉल्युशन प्रोफेशनल्स ने डीजीसीए के अधिकारियों से मुलाकात कर रिवाइवल प्लान को लेकर चर्चा की थी. तब गो फर्स्ट ने कहा था कि रिजॉल्युशन प्रोफेशनल्स ने डीजीसीए को भरोसा दिया है कि ऑपरेशन शुरू करने के लिए पर्याप्त पायलट्स और ग्राउड स्टॉफ मौजूद गो फर्स्ट कहा कि वो ज्यादातर एयरपोर्ट्स से उड़ानें शुरू कर सकती है और 70 रूट्स में 160 उड़ानें प्रति दिन उड़ान भर सकेंगी.
इससे पहले 4 जुलाई को गो फर्स्ट ने 10 जुलाई तक तक के लिए अपने सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. 3 मई के बाद ये 13 वां मौका है जब गो फर्स्ट ने उड़ानों को रद्द किया है. आर्थिक संकट झेल रही गो फर्स्ट ने 3 मई को अपनी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था. इसके साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का रुख करते हुए खुद को दिवालिया करने के लिए आवेदन दे दिया था जिसे एनसीएलटी ने स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ें