Go First Flight Cancelled News: परिचालन संबंधी कारणों से 19 मई 2023 तक गो फर्स्ट की उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. गो फर्स्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी यात्रियों को दी है. एयरलाइंस ने कहा है कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमे खेद है. वाडिया ग्रुप की कंपनी ने यात्रियों को जानकारी देते हुए कहा कि कैंसिल फ्लाइट पर टिकट का रिफंड पहले जैसे प्रॉसेस के आधार पर मिलेगा.
गो फर्स्ट ने कहा कि परेशानी से जल्द निपटने और परिचालन के समाधान के लिए आवेदन किया है. जल्द ही फ्लाइट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. गो फर्स्ट ने किसी तरह के जानकारी के लिए लिंक https://bit.ly/42ab9la शेयर किया है. कहा कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए या समस्या के लिए आप यहां संपर्क कर सकते हैं.
रिफंड के इंतजार में यात्री
पिछले हफ्ते तक गो फर्स्ट ने 12 मई तक फ्लाइट को कैंसिल किया था. इसी को लेकर डीजीसीए ने यात्रियों का पैसा जल्द से जल्द वापस करने को कहा था. हालांकि अभी तक यात्रियों को रिफंड नहीं दिया जा रहा है. ज्यादातर यात्री रिफंड के इंतजार कर रहे हैं. इन यात्रियों को क्रेडिट नोट दिया गया है. जिस पोर्टस से भी यात्रियों ने बुकिंग की थी. वहां कहा गया है कि अभी तक कंपनी की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
कंपनी ने रिफंड को लेकर क्या कहा
कंपनी का कहना है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद यात्री रिफंड को लेकर परेशान हैं. इस बीच एयरलाइन ने कहा है कि हम यात्रियों की परेशानी को समझ रहे हैं. हम भविष्य में बेहतर उड़ान का भरोसा देते हैं. यात्रियों को रिफंड का पूरा पैसा खाते में भेज दिया जाएगा. हालांकि यात्रियों को रिफंड का पैसा कब वापस मिलेगा ये बता पाना मुश्किल है.
किस हालत में है गो फर्स्ट?
साल 2005 में गो फर्स्ट एयरलाइन को शुरू किया गया था. यह वाडिया ग्रुप की एयलाइन है, जो सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक है. इसने एनसीएलटी के पास दिवालिया आवेदन भी दायर किया था. कंपनी ने बताया कि वह फिलहाल Cash and Carry मोड यानी पेमेंट के बाद ही फ्लाइट संचालन कर पा रही है. इसके ऊपर कुल 6,527 करोड़ रुपये का कर्ज है.
ये भी पढ़ें