Go First Cancel Flight Refund: गो फर्स्ट के वित्तीय संकट ने भारतीय एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) में उथल-पुथल मचा कर रख दिया है. एयरलाइंस ने खराब वित्तीय हालात होने के कारण अपने फ्लाइट्स के संचालन को बंद कर दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने ऑपरेशन 26 मई तक तक बंद रहेगा. ऐसे में हजारों यात्रियों के पैसे एयरलाइंस कैंसिल हो जाने के कारण फंसे हुए हैं.


रिफंड क्लेम करने के लिए शुरू की नई वेबसाइट


यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए गो फर्स्ट ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. पिछले कुछ समय से कई यात्री सोशल मीडिया पर अपने रिफंड को प्राप्त करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में एयरलाइंस के इंटरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) ने नई वेबसाइट की शुरुआत की है. आप इस पर जाकर रिफंड क्लेम कर सकते हैं. 


यहां जाकर कर सकते हैं क्लेम


अगर हजारों पैसेंजर्स की तरह आपका भी पैसा गो फर्स्ट फ्लाइट कैंसिल हो जाने के कारण फंसा है तो इसके लिए आप सबसे पहले एयरलाइंस के द्वारा नई लॉन्च की गई वेबसाइट gofirstclaims.in/claims पर विजिट करें. इसके बाद यहां दिए गए क्लेम फॉर्म को फिल करें. इसके साथ ही आपको अपने क्लेम को प्रूफ करने के लिए कैंसिल टिकट की कॉपी अपलोड करनी होगी. फॉर्म अपलोड करने से पहले इसे साइन भी कर दें. इसके बाद ही एयरलाइंस अपने रिफंड के प्रॉसेस को शुरू करेगी.


22 मई को होगी एनसीएलएटी की सुनवाई


खराब वित्तीय हालात के कारण 3 मई को गो फर्स्ट ने अपने विमान को रद्द कर दिया था और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को पास खुद को दिवालिया घोषित करने का आवेदन किया. दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाने के बाद से कई विमान पट्टेदार कंपनियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से अपने 45 विमानों की सूचीबद्धता खत्म कर वापस लेने की मांग रखी है. इस मामले पर 15 मई को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और 22 मई अगला फैसला दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


New Vande Bharat Express: देश को आज पीएम मोदी देंगे 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, जानें रूट से लेकर हर जरूरी बात