Go First Flight Cancelled: दिवालिया के बीच फिर कैंसिल हुईं गो फर्स्ट की सभी उड़ानें, अब 23 मई तक नहीं कोई फ्लाइट
Go First Flights: गो फर्स्ट की सभी उड़ाने 23 मई तक कैंसिल कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने दो बार फ्लाइट्स को कैंसिल किया था.
Go First Flights Cancelled Today: गो फर्स्ट ने फ्लाइट को कैंसिल करने का सिलसिला जारी रखा है. कंपनी ने ज्यादातर फ्लाइट को 23 मई तक कैंसिल करने का एलान कर दिया है. इससे पहले एयरलाइन ने 19 मई तक फ्लाइट को कैंसिल करने की बात कही थी. दिवालिया के लिए आवेदन करने के बाद कई बाद फ्लाइट रद्द करने की बात कही गई है.
गो फर्स्ट की ओर से इन फ्लाइट्स को परिचालन कारणों से रद्द किया गया है. कंपनी ने पहली बार 12 मई तक फ्लाइट्स को कैंसिल किया था. कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि परिचालन कारणों से 23 मई तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
जल्द जारी होगा रिफंड
एयरलाइन ने कहा कि उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. एयरलाइन ने ये भी कहा कि जल्द ही सभी सर्विस को फिर से शुरू किया जाएगा. एयरलाइन ने कहा कि जिन फ्लाइट्स को रद्द किया गया है, उनपर रिफंड जल्द ही जारी किया जाएगा.
उड़ान सर्विस को शुरू करने का प्लान
कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जल्द ही एयरलाइन अपनी उड़ान को फिर से शुरू कर सकती है. कंपनी ने कहा कि गर्मी के मौसम में उड़ान रद्द होने से लोगों को असुविधा हो रही है. कंपनी ने कहा कि बुकिंग शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है. जल्द ही सभी फ्लाइट्स का संचालन भी शुरू किया जाएगा.
गो फर्स्ट के पास 50 विमान
गो फर्स्ट के पास वर्तमान में अपने बेड़े में करीब 50 विमान हैं, जिनमें से आधे से अधिक इंजन आउटेज के कारण ग्राउंडेड हैं. कंपनी ने हाल ही में दिवाला और अपने परिचालन समस्या को दूर करने के लिए तत्काल समाधान के लिए एक आवेदन दायर किया है.
ये भी पढ़ें