GO First Flight: पिछले कुछ समय से एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अभी तक एयर इंडिया में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार भी एक एयरलाइंस (Airlines) को लेकर बड़ी खबर आई है. सोमवार को GO First एयरलाइंस को लेकर एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है. 9 जनवरी, 2023 को गो फर्स्ट एयरलाइंस की तरफ से बड़ी लापरवाही सामने आई जब एयरलाइन केवल आधे यात्रियों को लेकर उड़ान भर ली. ऐसे में 50 से अधिक यात्री जमीन पर ही छूट गए थे. 50 यात्री बस में ही फ्लाइट में ऑनबोर्ड होने का इंतजार कर रहे थे और तभी फ्लाइट ने उड़ान भर ली. यह फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली है.
यात्रियों ने की ट्विटर पर की शिकायत
GO First की इस लापरवाही पर यात्रियों ने अपने गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है. श्रेया सिन्हा नाम की ट्विटर यूजर ने बताया कि उनका गो फर्स्ट के साथ बहुत खराब अनुभव रहा है. हमें 5.35 मिनट पर बस में फ्लाइट बोर्ड करने के लिए बिठाया गया, लेकिन 6:30 बजे सुबह तक बस में ही बिठाकर रखा गया. वहीं Flight G8 116 50 ने अधिक पैसेंजर्स को बस में ही छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ान भर ली. एयरलाइंस के द्वारा यहां बड़ी लापरवाही बरती गई है.
वहीं सतीश नाम के ट्विटर यूजर ने भी शिकायत करते हुए लिखा कि हम सभी बस में फ्लाइट बोर्ड करने का इंतजार करते रह गए और फ्लाइट केवल एक बस के यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगा.
एयर इंडिया में सह यात्री पर पेशाब का मामला आया सामने
इससे पहले एयर इंडिया (Air India) में एक सह यात्री द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह घटना 26 नवंबर, 2022 की है जब एयर इंडिया का विमान न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था. बिजनेस क्लास में एक आरोपी शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था.इस मामले में बुजुर्ग महिला की शिकायत के बाद 4 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई गई और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें-