Go First Crisis: गो फर्स्ट एयरलाइंस ने 27 जुलाई तक अपने फ्लाइट ऑपरेशंस कैंसिल करने का एलान कर दिया है. गो फर्स्ट ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि परिचालन कारणों (Operational Reasons) से 27 जुलाई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उड़ान रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं. 


एयरलाइंस ने ट्वीट में ये भी कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन को शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है. हम जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू कर सकेंगे. हम आपके धैर्य के लिए धन्यवाद करते हैं



DGCA दे चुका है उड़ान भरने की इजाजत


हाल ही में शुक्रवार 21 जुलाई को गो फर्स्ट को एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने शर्तों के साथ उड़ान भरने की इजाजत दी है. हालांकि इसके बावजूद गो फर्स्ट का बार-बार अपनी फ्लाइट्स ऑपरेशंस को टालना इस बात का संकेत है कि कंपनी के लिए सब कुछ ठीक नहीं है. गौरतलब है कि गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया चल रही है. कंपनी ने तीन मई से अपनी विमान सेवाएं बंद कर दी थीं. 


DGCA ने इन शर्तों के साथ दी थी इजाजत



  • एयरलाइंस के पास एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट का हर समय होना बेहद जरुरी है.

  • ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्रॉफ्ट उड़ान भरने के बेहतर हालत में होना चाहिए. 

  • बगैर हैंडलिंग फ्लाइट के कोई भी एयरक्रॉफ्ट का इस्तेमाल ऑपरेशन में नहीं किया जाना चाहिए . 

  • कंपनी में किसी बदलाव जिसका रिजॉल्युशन प्रोफेशनल द्वारा जमा किए गए प्लान पर असर पड़ता हो उसकी फौरन जानकारी डीजीसीए को उपलब्ध कराई जाए. 

  • रिजॉल्युशन प्रोफेशनल को फ्लाइट शेड्यूल, एयरक्रॉफ्ट की हालत, पायलट्स, केबिन क्रू, एएमई, फ्लाइट डिसपैचर की जानकारी रेग्यूलेटर को उपलब्ध करानी होगी. 


हालांकि कहा जा सकता है कि गो फर्स्ट के पास इस समय जो विमान ऑपरेशनल हालत में हैं कंपनी फिलहाल उन्हीं के साथ अपने फ्लाइट ऑपरेशंस को दोबारा चालू करने के लिए सोच रही है.


ये भी पढ़ें


RuPay Cards: भूटान में भी बजा रूपे कार्ड का डंका, अबतक 10,000 कार्ड हुए जारी