Go First Flights: वित्तीय संकट झेल रही गो फर्स्ट ने अब 9 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है. एयरलाइंस ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी है. गो फर्स्ट ने सूचित किया है कि ऑपरेशनल कारणों के चलते गो फर्स्ट ने 9 मई 2023 तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी है. एयरलाइंस ने फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. एयरलाइंस ने कहा कि ऑरिजिनल पेमेंट मोड के जरिए यात्रियों को फुल रिफंड कुछ ही समय में जारी किया जाएगा. 


गो फर्स्ट ने अपने बयान में कहा, हमें ये एहसास है कि फ्लाइट रद्द होने से आपके ट्रैवल प्लान पर असर पड़ा है और हर प्रकार के एस्सिटेंट उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं.






आपको बता दें गो फर्स्ट ने पहले 3 मई से लेकर तीन दिनों तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द की थी. लेकिन इस मियाद को बढ़ाते हुए एयरलाइंस ने 9 मई कर दिया है. एयरलाइंस ने तब अपनी उड़ानें रद्द की जब सबसे ज्यादा घरेलू हवाई यात्रा की मांग देखने को मिलती है क्योंकि ये छुट्टियों का महीना है. 


इससे पहले गो फर्स्ट को एनसीएलटी (NCLT) को निराशा हाथ लगी है. एनसीएलटी ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम राहत देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आईबीसी (IBC) के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. तो डीजीसीए ( Directorate General of Civil Aviation ) ने गो फर्स्ट को उड़ानें रद्द होने के बाद जल्द से जल्द यात्रियों का पैसा रिफंड (Refund)  करने को कहा है.  


गो फर्स्ट ने डीजीसीए को बताया है कि एयरलाइंस ने 15 मई तक के लिए टिकट सेल्स को सस्पेंड कर दिया है. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या 15 मई तक उड़ानें रद्द हो सकती है. 


ये भी पढ़ें 


Go First News: डीजीसीए का गो फर्स्ट को आदेश, नियमों के तहत जल्द लौटाएं हवाई यात्रियों का पैसा