Go First News: गो फर्स्ट के एंप्लाइज को मिली राहत! रक्षाबंधन से पहले कंपनी ने दिया ये बड़ा तोहफा
Go First News: त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है.
Go First Update: लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों से जूझ रही एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट ने अपने कर्मचारियों को त्योहार से पहले बड़ी राहत दे दी है. CNBC TV18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने रंक्षा बंधन और गणपति उत्सव से पहले एंप्लाइंज को जून की सैलरी का भुगतान कर दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी का पेमेंट अलग-अलग ऋणदाताओं द्वारा फंडिंग प्राप्त होने के बाद किया है. हाल ही में गो फर्स्ट को अलग-अलग कर्जदाताओं से 100 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.
इससे पहले गो फर्स्ट ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह इस राशि का इस्तेमाल कर्मचारियों की सैलरी, पार्किंग, एयरपोर्ट कॉस्ट, इंश्योरेंस प्रीमियम और उड़ानों की देखभाल के लिए ही खर्च करेगी.
31 अगस्त तक सभी उड़ानें रहेंगी रद्द
इससे पहले कर्ज में डूबी हुई गो फर्स्ट ने 31 अगस्त, 2023 तक अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि ऑपरेशनल कारणों से एयरलाइन में अपनी सभी उड़ानों को 31 अगस्त, 2023 तक के लिए रद्द कर दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि गो फर्स्ट ने 3 मई को अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया था. जुलाई 2023 में कंपनी को DGCA से संचालन की अनुमति मिल गई थी. डीजीसीए ने कंपनी को 15 एयरक्राफ्ट और हर दिन 114 उड़ानों के संचालन की अनुमति दी थी, लेकिन अभी तक कंपनी अपनी उड़ानों का संचालन नहीं कर पाई है. कंपनी को यह परमिशन अंतरिम फंड की उपलब्धता और फ्लाइट शेड्यूल के अप्रूवल के बाद मिली थी.
500 पायलटों ने छोड़ी नौकरी
इससे पहले CNBC TV18 ने खबर दी थी कि गो फर्स्ट के 600 में से 500 पायलटों ने दूसरी एयरलाइन को ज्वाइन कर लिया है. पायलटों के अलाना केबिन क्रू मेंबर्स, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर आदि पदों पर काम करने वाले कई कर्मचारियों ने कंपनी को अपना इस्तीफा थमा दिया है.
ये भी पढ़ें-