Go First Operation To Restart: डोमेस्टिक एयरलाइंस गो फर्स्ट (Go First ) जिसने 3 मई 2023 से अपने फ्लाइट्स के ऑपरेशन को बंद करने का एलान कर दिवालिया घोषित करने के लिए एनसीएलटी में अर्जी लगाई थी, कंपनी का कहना है कि जून महीने के आखिर तक कंपनी फिर से ऑपरेशन शुरू कर सकती है. गो फर्स्ट ने ऑपरेशन शुरू करने का खाका और एयरलाइंस का रिवाइवल प्लान एविएशन सेक्टर के रेग्यूलेटर डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation ) को सौंप दिया है.

  


ब्लूमबर्ग के हवाले से आई ये इस खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि कंपनी ने डीजीसीए (DGCA) को बताया है कि एयरलाइंस रोजाना 157 फ्लाइट्स के साथ ऑपरेशन की शुरूआत कर सकती है. 3 मई से जब एयरलाइंस ने ऑपरेशन को बंद किया था तब 164 फ्लाइट्स रोजाना ऑपरेट कर रही थी. इसका मतलब हुआ कंपनी 94 फीसदी फ्लाइट्स को फिर से चालू कर सकती है.   


दरअसल के मई के आखिरी हफ्ते में डीजीसीए ने संकट से जूझ रही गो फर्स्ट को फिर से अपने ऑपरेशन शुरू करने की योजना का विस्तृत खाका पेश करने को कहा था.  डीजीसीए ने गो फर्स्ट से कहा है कि अगले 30 दिनों के भीतर एयरलाइंस ऑपरेशन शुरू करने के लिए 30 दिन के अंदर रिवाइवल प्लान पेश करे. गो फर्स्ट से ऑपरेशन के लिए उपलब्ध एयरक्रॉफ्ट की संख्या बताने, पॉयलट्स और दूसरे पर्सनल, मेंटनेंस अरेंजमेंट और फंडिंग से जुड़े डिटेल्स उपलब्ध कराने को कहा गया था. गो फर्स्ट की तरफ से इन डिटेल्स उपलब्ध कराये जाने के बाद अब डीजीसीए उड़ान शुरू करने की दिशा में उचित फैसला लेगी.  


गो फर्स्ट ने खराब वित्तीय हालात के कारण 3 मई, 2023 से अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया था. गो फर्स्ट घरेलू बाजार में सस्ती हवाई सेवा देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है. एयरलाइंस लंबे वक्त से बुरे आर्थिक दौर से गुजर रही थी, जिसके बाद कंपनी ने 3 मई को अपनी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था. इसके साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का रुख करते हुए खुद को दिवालिया करने के लिए आवेदन दे दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था.  


ये भी पढ़ें 


BSE Market Cap: निवेशकों की संपत्ति में बड़ा उछाल, BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर