Go First Airline Crisis: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) में उस समय हड़कंप मच गया, जब घरेलू मार्केट में सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइंस गो फर्स्ट (Go First) ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास आवेदन किया. इसके बाद से ही एयरलाइंस के साथ-साथ कर्मचारियों के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. अब इस मामले पर गो फर्स्ट के नये नियुक्त किए गए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) अभिलाष लाल ने 11 मई को कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कंपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है, जिससे वह अपने फ्लाइट के ऑपरेशन को जल्द से जल्द शुरू कर सके.
कर्मचारियों को दिलाया भरोसा
मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अभिलाष लाल ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें कंपनी के फैसले पर भरोसा होना चाहिए. गो फर्स्ट जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एयरलाइंस अपने ऑपरेशन को पायलट, क्रू मेंबर्स और बाकी कर्मचारियों के बिना नहीं शुरू कर सकती है. ऐसे में हम आशा रखते हैं कि आप इस मुश्किल की घड़ी में एयरलाइंस के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों को बदलती परिस्थितियों के बीच परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एयरलाइंस के काम में किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा.
कब शुरू होगी उड़ान सेवाएं
गौरतलब है कि गो फर्स्ट ने इस मीटिंग में उड़ान सेवाएं शुरू करने की तारीख का ऐलान नहीं किया, लेकिन इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन 24 मई से अपनी सेवाओं को शुरू कर सकती है. इसकी शुरुआत छोटे बेड़े के साथ की जाएगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 23 विमान के साथ विमान सेवा शुरू होगी. इससे पहले 2 मई तक कुल 27 विमानों का परिचालन किया जा रहा था. वहीं नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने एयरलाइंस को सुरक्षा प्रदान करने पर भी अपनी सहमति जताई है. NCLT ने कहा कि वह एयरलाइंस की याचिका को स्वीकार कर रहा है, लेकिन इसके साथ ही कंपनी सेवाएं चालू रखने और कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने का आदेश भी दिया है.
NCLT ने लाल की नियुक्त
ध्यान देने वाली बात ये है कि 10 मई, 2023 को NCLT ने पट्टेदारों और एयरलाइंस के बीच बातचीत और समझौते के लिए अभिलाष लाल को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के रूप में नियुक्त किया था. उन्हें कंपनी के मामले की देखरेख करने के साथ ही छह महीने के भीतर एयरलाइन के कारोबार को दोबारा शुरू करने की जिम्मेदारी भी गई सौंपी है.
ये भी पढ़ें-
Air India Pilots: खत्म हुई एअर इंडिया की बड़ी टेंशन, इस ऑफर ने बना दी बिगड़ी बात!