Gold Price Hike: सोने की कीमतों में तेज उछाल आने की संभावना है. ऐसे में इंटरनेशनल बैंकर गोल्डमैन सैक्स ने निवेशकों को सोने की खरीदारी करने की सलाह दी है. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के एनालिस्ट्स ने गो फॉर गोल्ड (Go For Gold) टाइटल के नाम से रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की तरफ से ब्याज दरों (Interest Rates) में कटौती अब निश्चित है ऐसे में बड़ी मात्रा में पश्चिमी देशों की पूंजी गोल्ड मार्केट (Gold Market) का रूख कर सकती है. 


रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स ने गो फॉर गोल्ड रिपोर्ट में कहा, सोने में निवेश को जोखिमों के दौर में सबसे बड़े हेजिंग के तौर पर देखा जाता है ऐसे में निकट अवधि में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकती है. गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट्स ने कहा, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती तय नजर आ रही है ऐसे में बड़ी मात्रा में पश्चिमी पूंजी गोल्ड मार्केट में आ सकती है जो पिछले दो वर्षों के दौरान सोने के दामों में आई तेजी के दौरान नहीं देखने को मिली थी.     


फेड रिजर्व की 17-18 सितंबर को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं को देखते हुए मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम फिर से 2500 डॉलर प्रति आउंस के पार जा पहुंचा है. 20 अगस्त को 2531.60 डॉलर प्रति आउंस तक कीमतें जा पहुंची थी. साल 2024 में स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. गोल्डमैन सैक्स ने 2025 की शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दामों में 2700 डॉलर प्रति आउंस तक जाने की भविष्यवाणी की है. 


भारत में भी ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को हर गिरावट पर सोने में निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक सोना 76000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती से सोने की चमक बढ़ेगी. ब्याज दरों में कटौती, वैश्विक तनाव के चलते सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. 


ये भी पढ़ें 


Gold Rate: वैश्विक तनाव-ब्याज दरें घटने से सोने की कीमतों में आएगी जोरदार तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदने की सलाह