IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक गोवा का टूर दिया गया है जो आपको बेहद किफायती लगेगा. ग्रेशियस गोवा विद हम्पी का एक टूर 7 दिनों और 6 दिन का है और इसमें आप गोवा और हम्पी की ट्रेन की सैर का मजा ले सकते हैं. 'भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन' के गोवा और हम्पी टूर के अंतर्गत यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा मिलती है और भारत दर्शन के टूरिस्ट फैसिलेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिसेस के जरिए भी बुक कराया जा सकता है. 


कब निकलेगी ट्रेन
इसकी अगली डिपार्चर डेट 12 फरवरी 2022 है और इसके लिए बुकिंग चालू हैं. इसका पैकेज कोड SCZBD39 है और आप इसको इस कोड के जरिए भी ढूंढ सकते हैं. इसके लिए बुकिंग हो रही है और अगर आप फरवरी के गुलाबी मौसम का मजा गोवा में लेना चाहते हैं तो उसके लिए ये अच्छा ऑप्शन लग सकता है. 


बोर्डिंग पॉइंट्स कौन-कौन से हैं
अनाकापल्ले, विशाखापट्नम, दुवाड़ा, समालकोट जंक्शन, टूनी, राजमुंदरी, इलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्म्म, वारंगल, काजीपेट, सिकंदराबाद जंक्शन, कुरनूल सिटी और गुंटकल जंक्शन इस ट्रेन के लिए बोर्डिंग पॉइंट्स हैं.


पैकेज में क्या-क्या शामिल है
ट्रेन, बस, खाना-पीना के साथ गाइड या एस्कॉर्ट के अलावा इंश्योरेंस की सुविधा शामिल है. इसके अलावा शेयरिंग बेसिस पर होटल, लॉज या धर्मशाला की सुविधा भी इसी पैकेज में शामिल है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक पर जाकर गोवा के और पैकेज भी देख सकते हैं जो आपको खबर के आखिर में बताया जाएगा. 


क्या है टूर का खर्च
इस टूर की शुरुआती कॉस्ट आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक 6620 रुपये है पर ये स्टैंडर्ड कैटेगरी वाला किराया है जबकि कंफर्ट वाला फेयर 8090 रुपये से शुरू होता है. और अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/tourpacakage_search?searchKey=Goa&tagType=PACKAGE&travelType=Domestic&sector=All पर जाकर  सारी जानकारी ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


RBI के पोर्टल से भी सीधे खरीदें गोल्ड बॉन्ड, आज है Sovereign Gold Bond की आखिरी तारीख, क्या आपने पैसा लगाया


पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड, होम या कार लोन, कई तरह के कर्ज में डूबे हैं तो जानें कैसे कम करें बोझ