नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में गो एयर घरेलू उड़ान में अपनी टिकटों पर स्पेशल छूट दे रही है. गो एयर पर सिर्फ 1499 रुपये में देश के चुनिंदा जगहों के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं. गो एयर की इस छूट का लाभ लेने के लिए 30 अक्टूबर 2018 तक एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं. इस ऑफर के तहत बुक करवाए गए टिकट पर यात्रा करने की अवधि 29 नवबंर 2018 से लेकर 29 दिसंबर 2018 तक है. ग्राहक एयरलाइन की वेबसाइट goair.in के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक की जा सकती है.
गो एयर के इस ऑफर के तहत रांची और गोवा से निकलने वाली उड़ानों के शुरुआती टिकट 1,499 रुपये में, अहमदाबाद से 1,599 रुपये में, जयपुर से 1,699 में, नागपुर से 2,499 रुपये में बुक करवाए जा सकते हैं. इसमें गो स्टार मेंबर को 225 रुपये की छूट दी जा रही है.
हाल ही में गो एयर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने वाली छठी घरेलू एयरलाइन बन गई. गो एयर पिछले 13 सालों से देश में घरेलू उड़ान के क्षेत्र में है. इसने नवंबर 2005 में मुंबई से अपने सफर की शुरुआत की थी. 13 साल बाद इसने मुंबई से ही अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरी थी. कुछ वक्त पहले एयरलाइन ने बताया था कि गो एयर वर्तमान में 35 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ 23 डोमेस्टिक रूट्स के लिए रोजाना 230 उड़ानें संचालित करता है.
यह भी देखें: