Layoffs: Yahoo के बाद अब इस कंपनी ने की बड़ी छंटनी, निकाल दिए 8 फीसदी कर्मचारी
Tech Layoffs News: छंटनी के दौर में एक और कंपनी ने कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले Yahoo, डेल और जूम जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों को निकाला है.
![Layoffs: Yahoo के बाद अब इस कंपनी ने की बड़ी छंटनी, निकाल दिए 8 फीसदी कर्मचारी GoDaddy Layoffs to 8 percent employees in total workforce after Yahoo Layoffs: Yahoo के बाद अब इस कंपनी ने की बड़ी छंटनी, निकाल दिए 8 फीसदी कर्मचारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/331d8e08cccd5fff3fc104789a891e781676109596668330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Layoffs in 2023: विश्व स्तर पर छंटनी का दौर जारी है. कई टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को निकालने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को Yahoo के 20 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों के निकालने की बात सामने आई थी. वहीं अब एक और कंपनी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. कंपनी भारत समेत ग्लोबल स्तर पर अपने कर्मचारियों को निकाल दिया है.
डोमेन रजिस्ट्रार और वेब होस्टिंग कंपनी GoDaddy ने अपने 8 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर कमजोर आर्थिक स्थिति और आने वाले चुनौतियों के कारण करीब 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ अमन भूटानी ने दी है.
कंपनी के सीईओ ने क्या कहा
अमन भूटानी ने कहा कि 530 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका में हुआ है. कंपनी ने सभी डिविजन पर कर्मचारियों की संख्या घटाई है. कंपनी के पास पूरी दुनिया में कुल 6,600 कर्मचारी हैं. भूटानी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य मीडिया टेम्पल, मेन स्ट्रीट हब और 123 रेग को एक साथ करना है.
सीईओ ने कहा कि हटाए गए कर्मचारियों को स्थानीय मानदंडों के अनुरूप ट्रांजिशन पैकेज की पेशकश की जा रही है. अमेरिका में पूर्व कर्मचारियों को 12 सप्ताह का पैकेज लाभ के साथ छुट्टी दी जाएगी. इसके अलावा, कम से कम चार सप्ताह के लिए हेल्थकेयर बेनिफिट्स, आउटप्लेसमेंट और इमिग्रेशन सपोर्ट दिया जाएगा.
इस साल एक लाख कर्मचारियों की गई नौकरी
नए साल में दो महीने से भी कम समय में 336 से ज्यादा तकनीकी कंपनियों ने 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही Zoom, डेल और याहू जैसी कर्मचारियों ने छंटनी का ऐलान किया है. वहीं गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट जैसी फर्म ने पहले ही कर्मचारियों को ग्लोबल मंदी का हवाल देकर लोगों को नौकरी से निकाला है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)