टोबैको मैन्युफैक्चरिंग कंपनी गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में आज बड़ी गिरावट आई है. सोमवार के कारोबार में गोडफ्रे फिलिप्स स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. शेयरों का यह रिएक्शन बोर्ड की हालिया बैठक के बाद आया है.


बीना मोदी के पक्ष में आए इतने वोट


कंपनी के बोर्ड की पिछले सप्ताह हुई बैठक में बीना मोदी को 5 साल के लिए फिर से मैनेजिंग डायरेक्टर चुन लिया गया. बीना मोदी को पारिवारिक विवाद में दोनों बेटों ललित मोदी और समीर मोदी के विरोध का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि एजीएम में बीना मोदी को एमडी बनाए जाने के पक्ष में 3.79 करोड़ यानी 86.6 फीसदी वोट आए.


बोर्ड से बाहर किए गए समीर मोदी


एमडी पद पर बीना मोदी को फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव के विरोध में 58.55 लाख यानी 13.35 फीसदी वोट आए. उनकी बेटी चारू मोदी को 5 साल के लिए कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने को भी मंजूरी मिल गई. वहीं दूसरी ओर समीर मोदी को बोर्ड से बहर कर दिया गया. अब समीर मोदी कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर नहीं रह गए हैं.


इतना गिर गया शेयरों का भाव


एजीएम के बाद आज सोमवार को शेयर खुलते ही 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. कुछ देर के कारोबार में शेयर एक समय 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 6,766.30 रुपये के निचले स्तर तक आ गया. दोपहर 1 बजे शेयर 5.01 फीसदी के नुकसान में 6,844.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप अभी 35,460 करोड़ रुपये है.


इससे पहले शुक्रवार को बोनस इश्यू के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों के भाव में 11 फीसदी तक तेजी आई थी. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का प्रस्ताव मंजूर किया है.


मोदी परिवार के पास 47 फीसदी शेयर


गोडफ्रे फिलिप्स में मोदी परिवार के पास 47 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के बोर्ड पर नियंत्रण को लेकर मां और बेटों के बीच में विवाद चल रहा था. एजीएम से पहले ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर कर शेयरधारकों से अपनी मां बीना मोदी को एमडी पुनर्नियुक्त करने के प्रस्ताव का विरोध करने की अपील कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: मां के खिलाफ ललित मोदी ने भी संभाला मोर्चा, शेयरधारकों से की विरोध में वोट करने की अपील