180 करोड़ में इस दिग्गज कारोबारी ने खरीदा फ्लैट, सरकार को मिली 10.79 करोड़ की स्टांप ड्यूटी
Luxury Property: गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज और उनके परिवार ने मुंबई के मालाबार हिल्स में 180 करोड़ का तीन अपार्टमेंट खरीदा है.
![180 करोड़ में इस दिग्गज कारोबारी ने खरीदा फ्लैट, सरकार को मिली 10.79 करोड़ की स्टांप ड्यूटी Godrej Agrovet chief Nadir Godrej Buys three apartment in malabar hills for rupees 180 करोड़ में इस दिग्गज कारोबारी ने खरीदा फ्लैट, सरकार को मिली 10.79 करोड़ की स्टांप ड्यूटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/9850198139f988fb690391d1ecf82ab31718709225357279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Luxury Property in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 180 करोड़ रुपये की तीन लग्जरी अपार्टमेंट की डील हुई है. इन अपार्टमेंट को गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के चेयरमैन नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) और उनकी फैमिली ने खरीदा है. गोदरेज फैमिली ने यह तीन लग्जरी अपार्टमेंट JSW Realty के मुंबई स्थित मालाबार हिल स्थित Ruparel House में खरीदा है. इन तीनों अपार्टमेंट से समुद्र का नजारा दिखता है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीनों अपार्टमेंट कुल 13,831 वर्ग फीट में फैले हुए हैं. इस फ्लैट में कुल 1,029 वर्ग फीट का एक्सक्लूसिव डेक और बालकनी है, जो पूरी तरह से कवर्ड है.
क्या है इन अपार्टमेंट की खासियत
Zapkey.com के हाथ लगे प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इन तीनों अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन 12 जून, 2024 को हुआ है. गोदरेज ग्रुप के नादिर गोदरेज और उनके परिवार ने इसकी रजिस्ट्री के रूप में सरकार को पूरे 10.79 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. इसमें तीनों अपार्टमेंट के लिए 3.5-3.5 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है.
इन अपार्टमेंट में कुल 12 कारों की पार्किंग स्पेस मौजूद है. इन फ्लैट्स का निर्माण चल रहा है. कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट दिसंबर, 2027 तक पूरा हो जाएगा. इस पूरे डील में सरकार को 1.44 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से स्टांप ड्यूटी और जीएसटी देनी होगी. ऐसे में यह देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील्स में से एक बन गई है.
मालाबार हिल्स में लगातार बन रहे कई प्रोजेक्ट्स
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मालाबार हिल्स में कई तरह के महंगे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स कई कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे हैं. हाल ही में दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मालाबार हिल्स में कई प्रोजेक्ट्स में पैसे लगाए हैं. पिछले साल परम कैपिटल के डायरेक्टर आशा मुकुल अग्रवाल ने लोधा मालाबार, मुंबई में कुल 263 करोड़ के अपार्टमेंट्स खरीदे थे.
महंगे मकानों की बिक्री में आई तेजी
भारत के टॉप-8 शहरों में साल 2023 में प्रीमियम और लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इसमें सबसे ज्यादा महंगे अपार्टमेंट्स मुंबई में मिल रहे हैं. साल 2024 के पहले पांच महीने में हर महीने शहर में 10,000 रुपये से अधिक का महंगे फ्लैट्स की बिक्री हुई है.
ये भी पढ़ें
Rents in India: घरों का किराया तोड़ रहा लोगों की कमर, 60 फीसदी से ज्यादा आया उछाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)