Real Estate Sector: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा बालीवुड के शोमैन रहे राज कपूर का चेंबूर स्थित बंगला, प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट करेगी डेवलप
Godrej Properties Update: 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आर के स्टूडियो को भी कपूर फैमिली से खरीदा था जिसपर प्रीमियम प्रोजेक्ट डेवलप किया जा रहा है.
![Real Estate Sector: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा बालीवुड के शोमैन रहे राज कपूर का चेंबूर स्थित बंगला, प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट करेगी डेवलप Godrej Properties Buys Raj Kapoor Chembur Bungalow From Kapoors Family Real Estate Sector: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा बालीवुड के शोमैन रहे राज कपूर का चेंबूर स्थित बंगला, प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट करेगी डेवलप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/4ac0fa48583505eb08f229ad1f00dc761676616586625267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Godrej Properties: गोदरेज समूह की रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बालीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर के चेंबूर स्थित बंगला को खरीद लिया है. कंपनी इस जमीन पर प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी डेवलप करेगी. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने स्टॉक्स एक्सचेंजों को रेग्युलेटरी फाइलिंग में इस डील की जानकारी दी है.
राज कपूर का ये बंगला चेंबूर के द्योनार फॉर्म रोड पर स्थित है जो टाटा इंस्टीच्युट ऑफ सोशल साइंसेज के पास है. इस डील पर गोदरेज प्रॉपर्टीज के सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि इस आईकॉनिक प्रोजेक्ट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने पर हमें बेहद खुशी हो रही है और इसके लिए हम कपूर फैमिली के बेहद आभारी हैं जिन्होंने हमपर भरोसा जताते हुए ये अवसर प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में प्रीमियम प्रोजेक्ट्स के लिए डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है. इस प्रोजेक्ट के जरिए हमें चेंबूर में पांव जमाने में मदद मिलेगी. हम यहां शानदार रेसिडेंशियल प्रोडेक्ट डेवलप करेंगे जो रेसिंडेट्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू पैदा करेंगे साथ ही इस साइट का जो महत्व है उसे वे सेलीब्रेट कर सकेंगे.
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने फाइलिंग में कहा कि ये जमीन राज कपूर के उत्तराधिकारी कपूर फैमिली से खरीदा गया है. इस जमीन सौदे पर राज कपूर के बेटे और एक्टर रंधीर कपूर ने कहा कि चेंबूर स्थित इस रेसिडेंशिएल प्रॉपर्टी से हमारे परिवार का बेहद इमोशनल और एतिहासिक नाता रहा है. हमें एक बार फिर गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़ने पर बेहद खुशी हो रही है जो इस लोकेशन के विकास को अगले चरण के साथ इसके समृद्ध विरासत को आगे ले जाएगी.
आपको बता दें 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चेंबूर स्थित मशहूर आर के स्टूडियो को कपूर फैमिली से खरीदा था. जिसपर गोदरेज आरकेएस के नाम से प्रीमियम मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट डेवलप किया जा रहा है. ये प्रोजेक्ट 2023 में डिलिवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)