Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित टाउनशिप में चालू वित्त वर्ष में अब तक 1002 करोड़ रुपये के घर बेचे हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि पुणे के महालुंगे में टाउनशिप परियोजना 'रिवरहिल्स' में चालू वित्त वर्ष में 1,002 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में इस टाउनशिप परियोजना में 1,550 से अधिक घर बेचे हैं जो 15 लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैले हैं.
टाउनशिप के पहले चरण की शुरुआत 2019 में हुई थी
टाउनशिप के पहले चरण की शुरुआत 2019 में हुई थी तब से जीपीएल ने 3600 से अधिक घर बेचे हैं जो 34 लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैले हैं और इनका बुकिंग मूल्य 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा, "प्रतिष्ठित डेवलपर्स द्वारा सामुदायिक और समेकित विकास की बढ़ती मांग ग्राहकों का भरोसे दिखाती है."
कंपनी का क्या है कहना
मोहित मल्होत्रा ने कहा कि महालुंगे में टाउनशिप परियोजना 'रिवरहिल्स' को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से हम काफी खुश हैं और हम इन प्रोजेक्ट्स को समय से डिलीवर करने के लिए आश्वस्त हैं. यहां की टाउनशिप को यहां के रेसीडेंट्स के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने के लिए हम कार्यरत हैं.
पुणे में रिवरहिल्स मिक्स यूज टाउनशिप में से एक हैं और अपनी तरह की अनोखी टाउनशिप है जो इस हाई-टेक सिटी में काफी पॉपुलर हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुंबई, पुणे में बेस्ट डेवलपर्स में नाम लिया जाता है और इसकी टाउनशिप बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फेमस हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए कहा जाता है कि इनकी टाउनशिप क्वालिटी से लेकर मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर इंटीरियर तक इतनी शानदार होती हैं कि लोगों के लिए इन्हें नापसंद करना लगभग नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें