Godrej Consumer Acquires Raymond FMCG Business: एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है. कंज्यूमर बेस्ड प्रॉडक्ट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) रेमंड के कंज्यूमर केयर (RCCL) बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है. इससे गोदरेज को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने गुरुवार को इस डील के बारे में ऐलान किया. उसने बताया कि यह डील 2,825 करोड़ रुपये में तय हुई है. इस डील के 10 मई तक क्लोज होने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि रेमंड कंज्यूमर केयर (Raymond Consumer Care) की बड़ी हिस्सेदारी डिओडोरेंट्स और इंटिमेट हाइजीन कैटेगरी (Intimate Hygiene Category) में है. रेमंड कंज्यूमर केयर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि उसके कंज्यूमर बेस्ड बिजनेस के साथ ही कामसूत्र, पार्क एवेन्यू, केएस और प्रीमियम ट्रेडमार्क का भी गोदरेज अधिग्रहण करने जा रही है. रेमंड कंज्यूमर केयर रेमंड लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है.
गोदरेज ने अधिग्रहण पर दिया यह बयान
गोदरेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर सीतापति ने डील को लेकर कहा कि इस अधिग्रहण के बाद कंपनी के कंज्यूमर बेस्ड सेक्टर को और मजबूती मिलेगी. इससे कंपनी उस कैटेगरी में भी अपनी मौजूदगी को मजबूत करेगी, जहां पहले उसकी हिस्सेदारी बहुत कम थी. इसके साथ ही भविष्य में मार्केट में कंपनी की ग्रोथ तेज होगी.
कई नई कैटेगरी में एंट्री का मिलेगा मौका
सीईओ सुधीर सीतापति ने आगे यह भी कहा कि गोदरेज को अब डिओडोरेंट्स और सेक्सुअल वेलनेस की कैटेगरी में अपनी मौजूदगी को बेहतर करने में मदद मिलेगी. रेमंड पहले से इन कैटेगरी में एक बड़ी प्लेयर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में इस कैटेगरी में बढ़त के लिए और काम किया जाएगा और इसकी डिमांड और ग्रोथ को डबल डिजिट में ले जाया जाएगा. इसके लिए कंपनी ग्राहकों के बीच लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए लगातार काम करती रहेगी. गोदरेज पहले पर्सनल केयर के कई प्रोडक्ट्स बेचती थी, मगर इस अधिग्रहण के बाद वह नई कैटेगरी में भी अच्छा कर पाएगी.
इस डील की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि रेमंड लिमिटेड के कुल बिजनेस के 47 फीसदी हिस्से का गोदरेज अधिग्रहण करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs 2023: अब इस कंपनी ने कर ली दूसरे दौर के छंटनी की तैयारी, निकाले जाएंगे 1,800 कर्मचारी