First Offers: Go First के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! एयरलाइंस दे रहा आजादी पर खास ऑफर, मिलगी फ्री सीट और मील का फायदा
Go First Offers: अगर आप भी मुंबई, अहमदाबाद या पुणे जुलाई या अगस्त के महीने में ट्रेवल करने वाले हैं तो इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग कराएं.
![First Offers: Go First के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! एयरलाइंस दे रहा आजादी पर खास ऑफर, मिलगी फ्री सीट और मील का फायदा GoFirst Airlines customers will get free seat and complimentary meal on occasion of Independence Day 2022 First Offers: Go First के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! एयरलाइंस दे रहा आजादी पर खास ऑफर, मिलगी फ्री सीट और मील का फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/e3b251ce6598615092ee4359639201661658890494_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Go First Freedom Offers: अगर आप जुलाई के आखिरी हफ्ते से लेकर अगस्त के बीच में फ्लाइट से ट्रैवल (Flight Travelling) करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. देश के बड़ी एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022)के खास मौके पर फ्री मील और सीट का फायदा (Free Seat and Meal Offers) मिलेगा. यात्रियों को यह सुविधा कुछ लिमिटेड फ्लाइट पर मिलेगी. ऐसे में अगर आप इस ऑफर का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द फ्लाइट की बुकिंग कराएं.
गो फर्स्ट एयरलाइन ने ट्वीट कर दी जानकारी
Go First ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट कर जानकारी दी है, 'आपकी विश को पूरा किया जा रहा है. आप फ्लाइट में फ्री सीट सलेक्शन (Free Seat Selection) और फ्री मील (Free Meal) की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इस अगस्त हम आपको एक शानदार कारण दे रहे हैं फ्लाइट से ट्रैवलिंग का.Go First का फ्रीडम ऑफर आ गया है, मौका न चूकें.'
Your wish has been granted!
— GO FIRST (@GoFirstairways) July 25, 2022
FREE SEAT SELECTION ✔️
FREE MEAL ✔️
This August, we're giving you every reason to book those tickets & travel to your favourite destinations. #GoFirstFreedomOffer is here, don't miss out!
Booking : Up to 30 Aug , 2022
Travel : 25 Jul - 31 Aug, 2022 pic.twitter.com/FKM7MCGil0
कब तक मिलेगा इस ऑफर का लाभ
आपको बता दें कि Go First ने अपनी ट्वीट में यह भी बता है कि इस ऑफर का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 30 अगस्त 2022 से पहले बुकिंग करानी होगी. इसके साथ ही यह ऑफर केवल लिमिटेड फ्लाइट पर ही मिलेगा. आप मुंबई (Mumbai), अहमदाबाद (Ahemadabad) और पुणे (Pune) जाने वाली फ्लाइट पर ही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही आपकी ट्रेवल डेट 25 जुलाई 2022 से लेकर 31 अगस्त 2022 के बीच होनी चाहिए.
ऑफर का लाभ उठाने के लिए जल्द बुकिंग कराएं
अगर आप भी मुंबई, अहमदाबाद या पुणे जुलाई या अगस्त के महीने में ट्रेवल करने वाले हैं तो इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग कराएं. इसके जरिए आपको फ्री में अपनी मनपसंद सीट पर बैठने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही फ्री में आप टेस्टी मील का लाभ भी उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
5G Spectrum Auction Update: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)