Studying Abroad: आप या आपके परिवार का कोई सदस्य विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. विदेश जाकर पढ़ाई करने वालों के पास एक बेहतरीन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी (Travel Insurance Policy) होनी जरूरी है. यह एक गंभीर बीमारी जैसी किसी भी दुर्घटना के समय आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराता है. मेडिकल ट्रीटमेंट कॉस्ट की उच्च लागत को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से विदेशों में ट्रैवल इंश्योरेंस लेना अनिवार्य से कम नहीं है. यह न केवल अत्यधिक चिकित्सा लागत को कवर करता है, बल्कि पासपोर्ट खोना, फ्लाइट में देरी, इंडीविजुअल लायबिलिटी जैसे कई खर्चों को भी कवर करता है. सरल शब्दों में कहें तो बिना उपयुक्त ट्रैवल इंश्योरेंस के विदेश पढ़ाई करने जा रहे स्टूडेंट्स के खर्च तो बढ़ेंगे ही, टेंशन भी बढ़ेगा.
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड- ट्रैवल इंश्योरेंस अमित छाबड़ा कहते हैं कि छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाते समय स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह न केवल छात्रों को पासपोर्ट के लॉस, फ्लाइट में देरी और सामान के नुकसान के खिलाफ बीमा कवर उपलब्ध कराता बल्कि अगर वे विदेश में रहने के दौरान किसी परेशानी में पड़ जाते हैं तो उनके लिए सुरक्षा लेयर के रूप में भी कार्य करता है. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने का सबसे महत्वपूर्ण कारण मेडिकल खर्चों को कवर करना है, क्योंकि विदेशों में मेडिकल ट्रीटमेंट की लागत काफी ज्यादा है.
छाबड़ा कहते हैं कि छात्रों के लिए कई स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान है जिन्हें वह अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते है. अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग प्रकार के कवरेज प्रदान करती है. इसलिए, किसी भी पॉलिसी का चुनाव करने के पहले अपनी आवश्यकता और पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाले कवरेज को पूरी तरह समझना जरूरी है.
बजाज आलियांज ट्रैवल इंश्योरेंस
यह पॉलिसी मेडिकल खर्च और दुर्घटना कवर, परिवार की यात्रा, प्रायोजक दुर्घटना कवर और पूरे वर्ष के लिए एक पॉलिसी जैसे जोखिमों को कवर करती है.
टाटा एआईजी स्टूडेंट ट्रैवल गार्ड
यह प्लान दुर्घटनाओं और बीमारियों, कंपेशनेट विजीट, अध्ययन में रुकावट, यात्रा सहायता, अपहरण कवर, व्यक्तिगत देनदारियों, सामान की हानि या देरी के लिए कवर प्रदान करता है. भले ही आप बीमा खरीदते समय रुपये में भुगतान करते हैं लेकिन कवरेज डॉलर में दिया जाता है.
फ्यूचर जेनराली ट्रैवल इंश्योरेंस
इस प्लान को फ्यूचर स्टूडेंट सुरक्षा के रूप में भी जाना जाता है, यह कवरेज मेडिकल खर्च, ट्यूशन फीस रीम्बर्समेंट, पासपोर्ट की हानि, सामान में देरी, सामान की हानि और स्पांसर प्रोटेक्शन उपलब्ध कराता है.
केयर हेल्थ इंश्योरेंस
स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस आपातकालीन अस्पताल में भर्ती, पहले से मौजूद बीमारियों, स्वदेश में उपचार, मेडिकल इवैकुएशन, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की हानि, अध्ययन में रूकावट आदि होने पर सुरक्षा प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें