नई दिल्लीः दिसंबर में बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में 0.10-0.50 पर्सेंटेज पॉइंट तक की कमी की है. एचडीएफसी बैंक ने अब एक से 5 साल तक की एफडी में अधिकत्तम इंटरेस्ट रेट 7.50% कर दिया है. HDFC ने इस माह इंटरेस्ट रेट में 11 बेसिस पॉइंट्स को कम किया है. वहीं ICICI बैंक ने 20-50 बेसिस पॉइंट में कमी करते हुए फिक्स डिपोजिट रेट अधिकत्तम 7.7% रेट कर दिया है. इसी तरह से बजाज फाइनैंस ने भी ब्याज दरों में 15-40 बेसिस पॉइंट की कमी की है. हालांकि बजाज फाइनेंस सबसे अधिक ब्याज 8.35% दे रहा है.
ऐसा माना जा रहा है अन्य सहकारी बैंक और PNB हाउसिंग फाइनैंस और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस जनवरी से ब्याज दरों में कटौती करेंगे. हालांकि ये कमी मात्र 20-25 बेसिस पॉइंट की होगी. हालांकि ये गौर करने वाली बात है कि इन फाइनेंशियल बैंकों द्वारा ब्याज रेट घटाए जाने के बावजूद इनका इंटरेस्ट रेट 125-250 बेसिस पॉइंट ज्यादा ही है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जहां फिक्स डिपोजिट पर 6.25% का ब्याज देता है वहीं बजाज फाइनैंस 8.35% का इंटरेस्ट रेट देता है. ये भी माना जा रहा है कि फ्यूचर में ये ब्याज दरें अभी और कम होंगी. खासतौर पर 5 साल के लिए की गई एफडी पर.
हालांकि दूसरी ओर ये भी माना जा रहा है 2020 के फाइनेंशियल ईयर में होम लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें 8-9 फीसदी से घटकर 6-7 फीसदी हो जाएंगी जिसका लोन लेने वाले लोगों को खूब फायदा होने का अनुमान हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.