Gold Price Today 21 December 2021: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानिए कीमती मेटल्स के कितने कम हुए हैं रेट
Gold Price Today: सोना और चांदी आज फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और प्रति 10 ग्राम सोने की खरीद पर आपको कितनी बचत होगी ये आप यहां जान सकते हैं. चांदी में भी आज निचले लेवल देखे जा रहे हैं.
![Gold Price Today 21 December 2021: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानिए कीमती मेटल्स के कितने कम हुए हैं रेट Gold and Silver are showing sluggish Trend, Both Precious Metal in Red zone Gold Price Today 21 December 2021: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानिए कीमती मेटल्स के कितने कम हुए हैं रेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/18194523/jewellery-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Price Today 21 December 2021: आज सर्राफा बाजार में सोने का दाम (Gold Price) हल्की गिरावट पर है और चांदी (Silver) में भी 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. रुपये (Rupee) की हल्की मजबूती के चलते सोना-चांदी निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि आज फिर सोना 48,000 रुपये के ऊपर आ गया है.
MCX पर कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 80 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 48,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी को देखें तो ये 126 रुपये यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,291 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बता दें कि सोने के ये दाम फरवरी 2022 वायदा के हैं और चांदी के दाम मार्च 2022 वायदा के आधार पर बताए गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम
आज ग्लोबल बाजार में सोने और चांदी के दाम में मजबूती देखी जा रही है और ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने की बात करें तो ये 0.38 फीसदी टूटकर 1789.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी में कल से बिना किसी बदलाव के सपाट कारोबार देखा जा रहा है और ये 22.23 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है. ध्यान दें कि कॉमैक्स पर कल सोना 1799 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
कल के ट्रेड में कैसे थे सोने-चांदी के दाम
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फिसलकर बंद हुआ है. वहीं चांदी 615 रुपये प्रति किलोग्राम पर टूटकर बंद हुई. सोना और चांदी कल निचले दायरे में कारोबार कर रहे थे और इसी का असर आज भी दोनों कीमती मेटल्स में देखा जा रहा है.
उच्चतम स्तर से 8000 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना
बता दें कि सोना फिलहाल अपने उच्चतम स्तर के मुकाबले करीब 8000 रुपये से भी ज्यादा गिरावट पर कारोबार कर रहा है. बीते साल इसने 55,500 प्रति 10 ग्राम से ऊपर के भाव दिखाए थे जो इसका ऑलटाइम हाई लेवल था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)