नई दिल्ली: विदेशी संकेतों के मुताबिक, इस हफ्ते घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक बरकरार रह सकती है. सोमवार को देश के वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गई, जो विदेशी बाजार के सेंटीमेट के चलते आई थी. घरेलू बाजार पर हालांकि गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी असर देखा गया. वहीं अब जानकारों का मानना है कि आगे सोने-चांदी के दाम में और उछाल आएगा.
अमेरिकी संकेतों के चलते बढ़ सकती हैं सोने की कीमत
केडिया कमोडिटी के अजय केडिया ने बताया कि अमेरिका में रोजगार आंकड़े (जॉब डाटा) और जीडीपी समेत कई आर्थिक आंकड़े आनेवाले हैं, जिससे कीमती मेटल्स को सहारा मिल सकता है. आंकड़े खराब रहने की सूरत में डॉलर कमजोर होगा, जिसका फायदा कीमती मेटल्स को मिलेगा. इसके अलावा, अमेरिका में टैक्स सुधार विधेयक को लेकर भी डॉलर में कमजोरी का सिलासिला जारी है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार को मजबूती मिली है. डॉलर में कमजोरी के समय सोने के दामों में तेजी देखी जाती है.
घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार तेजी/ जानें सोने में कितना दिखा उछाल
सोने की चमक हाजिर बाजार में भी बरकरार थी. अहमदाबाद में सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 200 रुपये की तेजी के साथ 29,740 रुपये (999 ग्राम) चल रहा था. मुंबई में भी सोने में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 200 रुपये की तेजी के साथ 29,705 रुपये (999 ग्राम) पर कारोबार हुआ. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 195 रुपये की तेजी के साथ 29,607 रुपये (999 ग्राम) चल रहा था.
चांदी में भी आ रहा है उछाल
चांदी में इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने से तेजी का रुख बना हुआ है. भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी में खत्म होने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स में 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 28,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले सोमवार की सुबह 20,358 रुपये से मजबूत शुरुआत के साथ वायदे में क्रमश: 28,291 रुपये और 28,385 रुपये के निचले और ऊपरी स्तर के बीच कारोबार हुआ.
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा भी मजबूती के साथ 37,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला और 37,474 तक उछला. लेकिन बाद चानी में 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 37,442 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले वायदे में रोजाना का निचला स्तर 37,276 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
हाजिर बाजार में चांदी में भी तेजी का रुख देखने को मिला. दिल्ली में चांदी चमकी और 260 रुपये की बढ़त के साथ 37,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर इस मेटल में कारोबार चल रहा था. अहमदाबाद में चांदी पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 235 रुपये की तेजी के साथ 36,950 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी और मुंबई में चांदी में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 270 रुपये का उछाल आया और 37,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार देखा गया.
सोने, चांदी में उछाल, आगे भी इस वजह से रह सकती है तेजी: जानें
एजेंसी
Updated at:
19 Dec 2017 12:14 PM (IST)
मुंबई में भी सोने में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 200 रुपये की तेजी के साथ 29,705 रुपये (999 ग्राम) पर कारोबार हुआ. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 195 रुपये की तेजी के साथ 29,607 रुपये चल रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -