(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold and Silver Price: सोने के दाम में दर्ज की गई गिरावट, चांदी के दाम बढ़े, जानें क्या हैं आपके शहर में आज के रेट
Gold and Silver Price: एमसीएक्स में आज गोल्ड के दाम 47,441 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए. वहीं चांदी आज 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई हैं.
Gold and Silver Price: देश में आज गोल्ड के रेट में फिर गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमॉडिटी एक्स्चेंज (एमसीएक्स) में आज गोल्ड के दाम 0.20 फीसदी (97 रुपये) घट गए. आज यहां इसके रेट 47,441 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए. वहीं चांदी आज पिछले दिनों की ही तरह स्थिर बनी हुई है. आज 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ इसके रेट 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए हैं.
ग्लोबल मार्केट में आज गोल्ड के रेट चार हफ्तों के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गए. यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन Jerome Powell ने संकेत दिए हैं कि यूएस सेंट्रल बैंक इस साल के अंत में अपने एसेट परचेस (asset purchases) को कम करने पर विचार कर रही है. जिसके बाद गोल्ड के दामों में ये बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. आज स्पॉट गोल्ड के प्राइस 1,814.86 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए हैं. वहीं यूएस गोल्ड फ्युचर के रेट 1,817 डॉलर प्रति औंस पर बने हुए हैं.
वहीं आज ग्लोबल मार्केट में चांदी के रेट में भी 0.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज यहां इनके रेट 24.07 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए हैं. प्लैटिनम (Platinum Price) में भी आज 0.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आज इसके रेट 1,011.23 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर दर्ज किए गए.
देश के प्रमुख शहरों में आज गोल्ड और सिल्वर के रेट
- नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 46,720 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
- कोलकाता में आज 22 कैरेट सोना 47,120 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
- चेन्नई में आज 22 कैरेट सोना 45,090 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 68,400 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
- मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 46,670 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें
NPS Rule Changed: PFRDA ने NPS के नियमों में किया बदलाव, शामिल होने की उम्र 5 साल बढ़ाई
क्रिप्टोकरेंसी से किस तरह से अलग होगी सरकारी ई-करेंसी CBDC, जानें ई-करेंसी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य