नई दिल्लीः सोने की कीमतों को लेकर आज एक अच्छी खबर आई है और सोने के दाम में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा चांदी के कारोबार में भी आज सुस्ती देखी जा रही है और चांदी की कीमतों में भी कमी हुई है. 1 जून से सोने-चांदी का हाजिर कारोबार शुरू होने की संभावना है और तब सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आने की पूरी उम्मीद है.
एमसीएक्स पर गिरे सोने-चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी के दाम सस्ते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम पर ग्लोबल संकेतों का असर देखा जा रहा है. डॉलर की मजबूती का गोल्ड और सिल्वर पर निगेटिव असर देखा जा रहा है.
आज वायदा बाजार में सोने के दाम
आज सुबह से ही सोने के दाम में कमजोरी देखी जा रही है और सोने का वायदा कारोबार लाल निशान में कारोबार कर रहा है. सोने का 5 जून 2020 का फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट देखें तो ये 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के दाम 46,000 से नीचे आ गए हैं और आज सोना 45,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
गोल्ड मिनी में भी आई है गिरावट
गोल्ड मिनी के फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट में भी गिरावट देखी जा रही है. 5 जून 2020 का गोल्ड मिनी का भाव 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और ये 46,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दे रहा है.
चांदी के दाम में भी सुस्ती
आज चांदी के वायदा कारोबार में भी गिरावट देखी जा रही है और चांदी के दाम सस्ते हो गए हैं. चांदी का 3 जुलाई 2020 का वायदा कारोबार देखें तो ये 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 47525 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
चांदी मिनी के दाम भी गिरे
आज चांदी मिनी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है और ये 0.60 फीसदी प्रति किलोग्राम तक नीचे आई है. चांदी मिनी का 30 जून 2020 का वायदा कारोबार का भाव इस समय 47911 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
सोने और चांदी के दाम में यूं तो लगातार तेजी आती जा रही है और मई में सोने ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाई को छुआ था. बीती 18 मई को सोने का दाम 47861 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. बता दें कि जानकारों ने इस साल दीवाली तक सोने के 50,000 रुपये के भाव को पार करने की संभावना जताई हुई है और अगले मार्च तक तो सोने के दाम 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की बात कही हुई है.
ये भी पढ़ें
हरे निशान में बाजारः निफ्टी 9000 के ऊपर, सेंसेक्स में 100 अंकों की हल्की तेजी