Gold Price Today: त्योहारी सीजन (Festive season) में सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज सोना (Gold Price) सस्ता हो गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में आज गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. गोल्ड की कीमतें 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गई हैं. वहीं, चांदी की कीमतें (Silver Price) 64000 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के लेवल पर हैं. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमतें 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थीं.


रिकॉर्ड लेवल से 9000 रुपये सस्ता है सोना
वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमतें 64,143 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थीं. आपको बता दें 27 अक्टूबर यानी आज भी बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर 9,000 रुपये नीचे कारोबार कर रही हैं. 


सोने के आज के दाम (Gold Price on 27th October 2021)
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें आज 244 रुपये की गिरावट के साथ 46,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं. बता दें अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को छुआ था तो इस हिसाब से सोने की कीमतों में 9,453 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस पर है. 


चांदी के आज के दाम (Silver Price on 27th October 2021)
चांदी की कीमतों में बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ज्यादातर लोग धनतेरस पर चांदी खरीदते हैं. कई घरों में चांदी को खरीदना शुभ माना जाता है. तो उस हिसाब से इस समय चांदी खरीदने का सही मौका है. बता दें दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 654 रुपये की गिरावट के साथ 63,489 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो वहां चांद की कीमत 23.94 डॉलर प्रति औंस पर है. 


जानें क्या है तपन पटेल की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे सोने की कीमतों में कमजोरी रही.’’


यह भी पढ़ें:


IPO: एक्सट्रा कमाई का मौका! 1 से 3 नवंबर तक लगाएं पैसा, 15 दिन में हो सकता है बढ़िया मुनाफा, चेक करें डिटेल्स


Bank Holidays November 2021: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस तारीख को नहीं होगा काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट